पूर्णिया: एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के पांच फुटबॉल खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए पटना रवाना हुए. पटना में 15 दिनों के प्रशिक्षण के बाद राज्यस्तरीय टीम के साथ सभी खिलाड़ी कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय एसजीएफआइ फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. पांच खिलाड़ियों में तल्लू हेंब्रम, रजनीश पांडे, गोल्डन टुडू, हर्षित आनंद और लुईस टुड्डू शामिल हैं. वहीं एकलव्य सेंटर के कोच अनवार करीम को बिहार टीम का मैनेजर बनाया गया है.
खिलाड़ियों के रवानगी के मौके पर डीएफए के सचिव अजीत कुमार सिंह, खेल कार्यालय के सहायक मनोज कुमार सिंह, कोच अनवार करीम आदि मौजूद थे. विदित हो कि राष्ट्रीय एसजीएफआइ फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर राज्यस्तरीय टीम में पूर्णिया के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है.