पूर्णिया : समाहरणालय के सभागार में सीएस की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इसमें परिवार नियोजन, विकलांगता, गैर संस्थागत प्रसव एवं एएनसी, पीएनसी जांच सहित कई विषयों पर गहन चर्चा हुई.
पूर्णिया के डीएम मनीष कुमार वर्मा की गैर हाजरी में सिविल सजर्न डॉ राम चरित्र मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवार नियोजन पर गहन चर्चा किया गया. सीएस ने जिले के सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिया कि चालू वित्तीय वर्ष में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए योजना बना कर कार्य करे.
सीएस डॉ मंडल ने निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगा कर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने एवं वितरण करने का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाय. गैर संस्थागत यानी घर में होनेवाली प्रसव में जच्च एवं बच्च के मौत का सही आकलन नहीं हो पा रहा है. लिहाजा सीएस ने सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया है कि ऐसे प्रसवों की जानकारी आशा के माध्यम से लिया जाय.
गैर संस्थागत प्रसव में जच्च एवं बच्च मृत्यु का रिकॉर्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराये. साथ ही एएनसी एवं पीएनसी की जांच पर भी जोर देने का निर्देश दिया. बैठक में मुस्कान टीकाकरण योजना को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा भी हुई.
इस बैठक में ए एस एमओ, कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उपेंद्र तिवारी, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक कुमार, सभी चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे.