19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये जिले के आठ हजार शिक्षक प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में हुई तालाबंदी

पूर्णिया : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर पूर्ण वेतनमान एवं राज्यकर्मी सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के सभी 8300 नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. शिक्षकों की हड़ताल से जहां कई प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में ताला लटक गया तो वहीं अधिकांश स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ. […]

पूर्णिया : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर पूर्ण वेतनमान एवं राज्यकर्मी सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के सभी 8300 नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. शिक्षकों की हड़ताल से जहां कई प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में ताला लटक गया तो वहीं अधिकांश स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ.
शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष धरना भी दिया. सोमवार को हड़ताल के पहले दिन नगर के नियोजित शिक्षक इंदिरा गांधी स्टेडियम में इकट्ठा हुए. फिर यहां से निकलकर विभिन्न स्कूलों को भ्रमण किया और हड़ताल को सफल बनाया.
इस दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवार करीम, जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल,जिला प्रधान सचिव अबरार आलम,वरीय उपाध्यक्ष गणेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया, दिलीप कुमार, राजराम पासवान, प्रमोद विश्वास, सरवर आलम, मुजाहिद लड्डन, सुमित सौरव, आदि ने हक की आवाज बुलंद की.
कार्यों को त्याग कर धरना स्थल पर पहुंचकर सुनिश्चित करें अपनी भागीदारी: अमौर . बिहार राज शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर अमौर प्रखंड क्षेत्र के सभी नियमित नियोजित शिक्षक सोमवार से हड़ताल पर चले गये. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण विद्यालयों में तालाबंदी हो गयी.
प्रखंड अध्यक्ष सैफुर्रहमान के नेतृत्व में सभी शिक्षक बीआरसी में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये और आगे की रणनीति बनायी. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष है सैफुर्रहमान ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वह शिक्षण कार्य के साथ-साथ सभी कार्यों को त्याग कर धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और शिक्षक एकता को दर्शाएं .
सरकार की दोहरी नीति के कारण आज समान काम के बदले समान वेतन विसंगतियों को लेकर शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. धरना में जिला प्रधान सचिव अबरार आलम, उपाध्यक्ष परवेज आलम, सचिव जाबीर आलम, प्रवक्ता जय मंगल कुमार, शाहजहां, रहबर खान, निर्देश कुमार, निसार अहमद, जुबैर, श्रीप्रसाद उपस्थित हुए.
बीकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालय का पठनपाठन कार्य बंद है.
दावा किया गया कि जहां नियमित शिक्षक हैं, वहां भी विद्यालय का शिक्षणकार्य ठप्प रहा. नियोजित शिक्षकों द्वारा बच्चों को भगा दिये जाने के बावजूद भी नियमित शिक्षक विद्यालय मे बने रहे. गौरतलब है कि प्रखंड मे 171 प्राथमिक एवं मध्यविद्यालय हैं जिनमें लगभग 550 नियोजित शिक्षक हैं.
प्रखंड ईकाई के संयोजक सह अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल एवं परिवर्तन संघ( बंशीधर ब्रजवासी)के प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार भारती ने बताया कि हमारी मांगे जबतक पूरी नहीं होगी हमार संघर्ष अनवरत जारी रहेगा. वहीं नियोजित शिक्षक संजय कुमार, कुमारी प्रभारानी,विजय कुमार, संतोष पासवान, संतोष कुमार, दिलखुश कुमार आदि ने बताया कि इसबार नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर हमलोग आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
भवानीपुर प्रतिनिधि के अनुसार , बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के नियोजित शिक्षकों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए. संघ के संयोजक राकेश पंडित, सचिव मुकेश कुमार महाराणा, मीडिया प्रभारी नरोत्तम कुमार एवं नवीन कुमार पासवान ने बताया कि हम शिक्षकों की मुख्य मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती हम लोग हड़ताल पर अडिग रहेंगे .
उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 79 प्राथमिक विद्यालय एवं 40 मध्य विद्यालय हैं. उन्होंने दावा किया कि इसमें मात्र 16 विद्यालय खुला पाया गया. प्रखंड क्षेत्र में 450 नियोजित शिक्षक हैं . जबकि 31 नियमित शिक्षक है जिसमें 8 नियमित शिक्षक मैट्रिक की परीक्षा में वीक्षण कार्य में लगे हुए हैं जबकि एक शिक्षक डीपीओ स्थापना में प्रतिनियुक्त हैं .वही 2 शिक्षक बीआरसी में कोषांक में प्रतिनियुक्त हैं.
20 शिक्षकों पर 119 विद्यालय मैं पठन-पाठन कार्य किया जा रहा है. टोली बनाकर बाइक से कुछ शिक्षकों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया. उन लोगों ने बताया की शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शत प्रतिशत सफल है. मौके पर राज्य प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, नीरज कुमार, संजय कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, रतीश रमन, आशीष कुमार, आशीष कुमार रणविजय कुमार हड़ताल को सफल बनाने में लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें