धमदाहा : प्रखंड क्षेत्र मीरगंज थाना अंतर्गत रूपसपुर खगहा पंचायत में गुरुवार को डीएम राहुल कुमार एवं एसपी विशाल शर्मा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के लिए पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से हो रहे कार्यों का बारीकी से जायजा लिया.
Advertisement
सीएम के कार्यक्रम की तैयारी का डीएम व एसपी ने लिया जायजा, सेविकाओं की जागरूकता
धमदाहा : प्रखंड क्षेत्र मीरगंज थाना अंतर्गत रूपसपुर खगहा पंचायत में गुरुवार को डीएम राहुल कुमार एवं एसपी विशाल शर्मा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के लिए पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से हो रहे कार्यों का बारीकी से जायजा लिया. जिलाधिकारी श्री कुमार मुख्यमंत्री आगमन की […]
जिलाधिकारी श्री कुमार मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी को लेकर काफी चौकस दिखे. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों तय समय के अंदर सभी कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि आगामी 07 जनवरी को रूपस खगहा पंचायत में स्थित पंचायत सरकार भवन के नजदीक जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम है.
इसको लेकर रूपसपुर खगहा में बीते पंद्रह दिनों से युद्ध स्तर पर कार्यक्रम स्थल पर निर्माण कार्य जारी है. कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करते हुए डीएम श्री कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय, पार्क आदि के निर्माण कार्य एवं रंग रोगन का काफी बारीकी से जायजा लिया.
साथ ही साथ उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पर बेहतरीन रंग रोगन के अलावा बच्चों के शिक्षण अधिगम की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम राहुल कुमार, एसपी विशाल शर्मा व डीपीओ शोभा सिन्हा ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मौके पर जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने सभी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद आगामी 19 जनवरी को मानव शृंखला में अधिक से अधिक लोगों को आने का आह्वान करने की अपील की. उन्होंने सभी सेविकाओं से अभी से ही इस मुहिम जुड़कर लोगों को मानव शृंखला के प्रति जागरूक करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि सभी सेविका अपने अपने पोषक क्षेत्र में अभिभावकों से मिलकर अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए अपील करें एवं एवं बाल विवाह, दहेज प्रथा, जल जीवन हरियाली जैसे कार्यक्रमों के जागरूक करने का कार्य करें. इस मौके पर धमदाहा एसडीओ राजेश्वरी पांडेय, बीडीओ डॉ रवि रंजन, सीओ अमर कुमार राय समेत विभिन्न विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement