पूर्णिया : जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब नये साल में पूर्णिया आयेंगे. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर सीएम के आने की तारीख तय नहीं की गयी है लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि सीएम जनवरी के पहले सप्ताह में 6 या 7 जनवरी को आ सकते हैं. यहां सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मुख्यमंत्री के यात्रा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योजना क्रियान्वयन की गहन समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है.
Advertisement
जनवरी के प्रथम सप्ताह में सीएम के पूर्णिया आने की संभावना
पूर्णिया : जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब नये साल में पूर्णिया आयेंगे. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर सीएम के आने की तारीख तय नहीं की गयी है लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि सीएम जनवरी के पहले सप्ताह में 6 या 7 जनवरी को आ सकते हैं. यहां सीएम […]
वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित कृषि,वन, पर्यावरण, सिंचाई आदि विभागों में समन्वय स्थापित कर योजना क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागीय वरीय अधिकारी को अपना दिशा निर्देश दिया है.
इसी को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की सुरक्षा प्रबंध के साथ-साथ योजना को मूर्त रूप देने में अभी से जुटे है . जिलाधिकारी ने पंचायतों में मनरेगा योजना द्वारा पौधरोपण, तालाबों का जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिये गये है. वही लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा स्वीकृत 14 सरकारी तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए संवेदक द्वारा एकारनामा कार्य पूरा कर कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता पोखर के जीर्णोद्धार करने में जुटे हैं.
13 दिसंबर को पूर्णिया में रहेंगे कृषि, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री
पूर्णिया. बिहार सरकार के कृषि, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री प्रेम कुमार मधुबनी से चलकर 13 दिसंबर को पूर्णिया पहुंच रहे है. पूर्णिया प्रवास के दौरान कृषि मंत्री दिन के 12 बजे पूर्णिया परिसदन पहुंचेंगे. मंत्री करीब एक बजे अपराह्न उपस्थित विभागीय अधिकारी के साथ बैठक करेंगे तथा नव निर्मित प्रमंडल स्तरीय संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालगढ़ में नव निर्मित पशु चिकित्सालय का भी उद्घाटन करने की बात बतायी जा रही है. विभागीय स्तर पर मंत्री द्वारा उद्घाटन कराने की तैयारी की जा रही है. इधर तीन बजे अपराह्न को विभागीय मंत्री जिले के वरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा करेंगे. पूर्णिया परिसदन में मंत्री रात्रि विश्राम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement