17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से पॉश मशीन के माध्यम से मिलेगा राशन

पूर्णिया : आगले साल जनवरी माह से पॉश मशीन के माध्यम से लाभुकों को जनवितरण प्रणाली के सभी दुकानों पर राशन व किरासन मिलेगा. इसके लिए नवंबर माह तक तैयारी पूरी कर ली जायेगी. जनवितरण प्रणाली में राशन व किरासन वितरण का यह नया और पारदर्शी तरीका होगा. उक्त बातें पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार […]

पूर्णिया : आगले साल जनवरी माह से पॉश मशीन के माध्यम से लाभुकों को जनवितरण प्रणाली के सभी दुकानों पर राशन व किरासन मिलेगा. इसके लिए नवंबर माह तक तैयारी पूरी कर ली जायेगी. जनवितरण प्रणाली में राशन व किरासन वितरण का यह नया और पारदर्शी तरीका होगा.

उक्त बातें पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार को स्थानीय कला भवन में आयोजित एक कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि अब तक कई तरह के लिकेज की शिकायत आती रही है. पॉश मशीन से वितरण के माध्यम से किसी भी तरह की शिकायत नहीं रहेगी. इस माध्यम से न तो कोई गलत आदमी राशन का उठाव कर सकेगा और न ही कोई सही व्यक्ति वाजिब लाभ से छूट पायेगा. पॉश मशीन के जरिये राशन वितरण समाज के उन तबकों के लिए काफी लाभदायक होगा जो किसी कारणों से हाशिये पर रह जाते हैं या फिर गरीब व जरूरतमंद हैं.
उन्होंने कहा कि यह जिला स्तर की कार्यशाला है. इसके बाद 21 नवंबर को ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर जनवितरण दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. उसी प्रकार 28 नवंबर को पंचायत स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी.
उन्होंने बताया कि लाभुकों का राशन कार्ड से आधार सीडिंग बहुत जरूरी है. जिसका आधार सीडिंग नहीं होगा वैसे लाभुक को परेशानी होगी. अभी तक जिले में 85 फीसदी आधार सीडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष आधार सीडिंग भी पूरा कर लिया जायेगा.
कार्यशाला में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी एसडीओ तथा ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर भी थे. इस बीच ट्रेनर जनप्रतिनिधियों और जनवितरण दुकानदारों के बीच पॉश मशीन लेकर गये और एक-एक कर पॉश मशीन की तकनीक की जानकारी दी. कार्यशाला में जिले के सभी जनवितरण दुकानदारों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
पॉश मशीन कैसे करेगा काम : जनवितरण दुकानों पर पॉश मशीन रखा रहेगा. वितरण के दिन लाभुकों का बायोमीट्रिक अंगूठे का निशान लिया जायेगा. जैसे ही बायोमीट्रिक तरीके से अंगूठा लगाया जायेगा वैसे ही संबंधित लाभुक के परिवार का पूरा यूनिट पॉश मशीन में दिखायी पड़ जायेगा.
इतना ही नहीं उक्त परिवार का पूरा यूनिट और कुल वजन की कीमत भी दिखायी पड़ जायेगी. पॉश मशीन में ऐसी तकनीक होगी जो राशन व किरासन की कुल कीमत दिखायी पड़ने के साथ-साथ सुनायी भी पड़ेगा. कुल मिला कर अब मैनुअल तरीके से अनाज वितरण नहीं हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें