पूर्णिया : गुरुवार को वर्ल्ड साइट डे पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसीएमओ डॉ सुभाषचंद्र पासवान ने कहा कि आंखों की देखभाल करना बेहद जरूरी है. इसके लिए साफ-सफाई का ख्याल रखना काफी अहम है.
Advertisement
आंखों को सेहतमंद रखने के लिए करें हाथ धुलाई
पूर्णिया : गुरुवार को वर्ल्ड साइट डे पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसीएमओ डॉ सुभाषचंद्र पासवान ने कहा कि आंखों की देखभाल करना बेहद जरूरी है. इसके लिए साफ-सफाई का ख्याल रखना काफी अहम है. आपकी आंखों की सेहत का पैमाना आपके हाथों की सफाई […]
आपकी आंखों की सेहत का पैमाना आपके हाथों की सफाई है. अगर आंखों को विकाररहित रखना चाहते हैं तो हाथ धुलाई की आदत डाॅल लें. उन्होंने कहा कि चेहरे को स्वच्छ जल से धोने से पहले आंखें बंद कर लें. उन्होंने कहा कि आमतौर पर छोटे-छोटे बच्चों की आंखों में जरूरत से ज्यादा काजल लगा दिया जाता है, जिससे नेत्र संबंधी समस्याओं का खतरा उत्पन्न हो जाता है.
उन्होंने कहा कि परंपरा को निभाने के लिए बच्चों को काजल का केवल टीका लगाएं. नेत्र सर्जन डॉ एस के वर्मा ने कहा कि नेत्र संबंधी समस्याएं होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. डॉ वी पी अग्रवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में नेत्र के उपचार की बेहतर सुविधाएं हैं. इस मौके पर डॉ. राजीव रंजन, डॉ विजय चौधरी आदि ने भी विचार व्यक्त किए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement