पूर्णिया : परिवहन कार्यालय को अब बिचौलियों से मुक्ति मिल जायेगी. आये दिन परिवहन कार्यालय में बिचौलियों की सक्रियता को लेकर अखबारों में खबरें आती रहती हैं. पिछले दिनों प्रभात खबर ने भी इस मामले को उजागर किया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रमंडल के सभी परिवहन कार्यालय के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
Advertisement
परिवहन कार्यालय को अब बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति
पूर्णिया : परिवहन कार्यालय को अब बिचौलियों से मुक्ति मिल जायेगी. आये दिन परिवहन कार्यालय में बिचौलियों की सक्रियता को लेकर अखबारों में खबरें आती रहती हैं. पिछले दिनों प्रभात खबर ने भी इस मामले को उजागर किया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रमंडल के सभी परिवहन कार्यालय के […]
आयुक्त ने कहा है कि इसका सख्ती से अनुपालन करें. इससे पहले प्रमंडलीय आयुक्त डा.सफीना एएन की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में गुरुवार को आतंरिक संसाधन की बैठक हुई. बैठक में परिवहन कार्यालय, खनन कार्यालय एवं निबंधन कार्यालय की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देखते हुए विशेष काउंटर खोलने का निर्देश दिया.
बगैर पर्यावरण प्रमाण पत्र लिए ईंट भट्ठा का संचालन गलत : खनन विभाग की समीक्षा में ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा बगैर पर्यावरण प्रमाण पत्र प्राप्त किये ही ईंट भट्ठा का संचालन करने की बात सामने आयी है. आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जिला खनन निरीक्षक को निर्देश दिया कि बगैर पर्यावरण प्रमाण पत्र लिए कोई भी ईंट भट्ठा का संचालन नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement