पूर्णिया : दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में जिले भर के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
आयोजकों को संबंधित थाने से लेना होगा लाइसेंस: डीएम
पूर्णिया : दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में जिले भर के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने सभी एसडीओ को असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने […]
डीएम ने सभी एसडीओ को असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके तहत वांक्षित अपराधियों व विगत पांच वर्षों से आरोपित अभियुक्तों के खिलाफ दंड संहिता की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी.
डीएम ने सभी दुर्गा पूजा के आयोजकों को संबंधित थाना के माध्यम से अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने का निर्देश दिया. वगैर लाइसेंस के कोई भी आयोजन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. सभी दुर्गा पूजा आयोजन समिति से 10-12 व्यक्तियों के मोबाइल नंबर सहित स्वयं सेवकों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया जो आयोजन समिति को मदद करेंगे तथा प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण पूजा आयोजन सुनिश्चित कराएंगे.
डीएम ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण पूजा आयोजन के लिए क्या करें, क्या नहीं करें से संबंधित विस्तार से जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे. सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में एडीएम मो.तारिक इकबाल, नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ विनोद कुमार, धमदाहा एसडीओ राजेश्वरी पांडेय,बनमनखी व बायसी एसडीओ समेत डीसीएलआर सदर संजय कुमार सिंह, सभी एसडीपीओ, थानाध्यक्ष समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.
पूजा पंडालों को लेना होगा बिजली कनेक्शन
डीएम ने सभी पूजा पंडाल को अनिवार्य रूप से अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश दिया है. इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि सभी पूजा पंडालों के बिजली तार व उपकरणों की जांच कर गुणवत्तापूर्ण होने का प्रमाणित करें. पूजा पंडालों में अग्नि की सुरक्षा के लिए बालू की बाल्टी और पानी की व्यवस्था आयोजक को करनी होगी.
यातायात की होगी सुगम व्यवस्था
डीएम ने शहर दुर्गा पूजा को लेकर शहर में यातायात की व्यवस्था सुगम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने तीन-चार अधिकारियों को शामिल कर टीम गठित करने का निर्देश दिया है तो वरीय अधिकारियों के देखरेख में सड़क पर वाहन पड़ाव करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का काम करेंगे.
साफ-सफाई का रहेगा बेहतर प्रबंध
दुर्गा पूजा को ले शहर में साफ सफाई का बेहतर प्रबंध करने का निर्देश निगम को दिया गया है. इसके तहत सभी पूजा पंडाल के आसपास की सफाई अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने शहर में मच्छड़ से बचाव के लिए फौगिंग मशीन का उपयोग पूजा स्थल के आसपास करने व सड़क व नालों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement