28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये ट्रैफिक सिस्टम में आड़े आ रहे लाइन बाजार में सड़क पर खड़े वाहन

पूर्णिया : प्रशासन की सख्ती के बावजूद शहर के लाइन बाजार में मुख्य सड़क पर वाहन खड़े किये जा रहे हैं. नतीजतन सड़क का एक चौथाई हिस्सा अघोषित पार्किंग जोन बना हुआ है. सड़क पर खड़े वाहन ट्रैफिक सिस्टम को बहाल करने में आड़े आ रहे हैं क्योंकि सड़क की चौड़ाई घट जाने से वाहनों […]

पूर्णिया : प्रशासन की सख्ती के बावजूद शहर के लाइन बाजार में मुख्य सड़क पर वाहन खड़े किये जा रहे हैं. नतीजतन सड़क का एक चौथाई हिस्सा अघोषित पार्किंग जोन बना हुआ है. सड़क पर खड़े वाहन ट्रैफिक सिस्टम को बहाल करने में आड़े आ रहे हैं क्योंकि सड़क की चौड़ाई घट जाने से वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय लोगों ने यहां शीघ्र पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग की है.

दरअसल, लाइन बाजार मेडिकल नगरी के रूप में जाना जाता है जहां एक तरफ दर्जनों नर्सिंग होम और दवा की दुकानें हैं तो हजारों मरीज और परिजनों का भी जमावड़ा यहां लगता है. सदर अस्पताल भी यहीं हैं. यही वजह है कि यहां फोरव्हीलर और बाइक भी उसी तरह पहुंचते हैं. कोई दवा खरीदने आता है तो कोई अस्पताल में भर्ती अपने परिजनों से मिलने आता है और सबकी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी रहती हैं.
वैसे, प्रशासनिक स्तर पर कई दफे सड़क पर खड़े वाहनों को जब्त किया गया और उनसे जुर्माना की भी वसूली की गयी. प्रशासन ने यहां सड़क पर वाहन खड़ा करने से मना कर रखा है. इधर, हाल के दिनों में भी नया ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद सड़कों पर खड़े वाहनों की धर पकड़ की गयी पर इसके बावजूद स्थिति जस की तस है.
हालांकि यहां ट्रैफिक पोस्ट बन जाने के बाद से पहले जैसी जाम की समस्या नहीं है पर स्थानीय लोग कहते हैं कि सड़क पर वाहन न लगे तो आमने-सामने एक साथ छह गाड़ियां निकल सकती हैं क्योंकि यह सिक्स लेन रोड है.
यहां उल्लेख्य है कि करीब एक पखवारा पूर्व प्रशासन की ओर से लाइन बाजार में अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए जाने की घोषणा की गयी थी. मगर, अभी तक इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो सकी है. लोगों का कहना है कि पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण वे सब मजबूरी में यत्र-तत्र अपना वाहन खड़ा करते हैं. यह अलग बात है कि शाम के वक्त लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
वाहन जांच : शहर में अब तक वसूला गया 2.86 लाख का जुर्माना
पूर्णिया. परिवहन विभाग द्वारा नये नियम जारी होने के साथ जिला मुख्यालय में वाहनों की जांच लगातार जारी है. वाहन जांच के दौरान मंगलवार को वाहन की जांच आरएन साह चौक एवं लाइन बाजार में यातायात थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी.
यातायात थानाध्यक्ष द्वारा जहां नियमों का उल्लंघन करने वालों से जहां जुर्माना वसूला जा रहा था वही दूसरी ओर वाहन चालकों के बीच सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करने तथा चार चक्के वाहनों में सीट बेल्ट लगाने का संदेश भी दे रहे थे. अब तक परिवहन विभाग द्वारा 01 लाख 26 हजार रुपये अर्थ दंड वसूल किया गया है.
वही यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को करीब 25 वाहनों की जांच कर 21 हजार जुर्माना वसूल किया गया है. अब तक यातायात पुलिस द्वारा 01 लाख 60 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. यातायात थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रतिदिन वाहनों की जांच किया जा रहा है. वाहनों की प्रतिदिन जांच किये जाने से वाहन चालकों में काफी हड़कंप है. अब शहर में लोग हेलमेंट पहनना शुरु कर दिया है. इस प्रकार अब तक 02 लाख 86 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें