30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे के स्वास्थ्य पर निर्भर है हम सबका स्वास्थ्य: डाॅ पारस

पूर्णिया : भोला पासवान कृषि काॅलेज के अधिष्ठाता सह प्राचार्य डाॅ पारसनाथ ने पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण पर जोर दिया है और कहा है कि हम सबका स्वास्थ्य पौधे के स्वास्थ्य पर निर्भर है. उन्होंने काॅलेज के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को पौधे की देखरेख स्वयं करने की शपथ भी दिलायी. कि रोपित किये […]

पूर्णिया : भोला पासवान कृषि काॅलेज के अधिष्ठाता सह प्राचार्य डाॅ पारसनाथ ने पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण पर जोर दिया है और कहा है कि हम सबका स्वास्थ्य पौधे के स्वास्थ्य पर निर्भर है. उन्होंने काॅलेज के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को पौधे की देखरेख स्वयं करने की शपथ भी दिलायी.

कि रोपित किये गये पौधे की देखरेख स्वयं करेंगे. उन्होंने वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को अपने घरों के आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए दो-दो पौधे लगाने का वचन भी लिया.
कृषि काॅलेज के प्राचार्य डाॅ नाथ मंगलवार को हर परिसर हरा कार्यक्रम अन्तर्गत पौधरोपण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. इससे पहले काॅलेज परिसर में पौधरोपण किया गया. प्राचार्य ने आंवला पौधे का रोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि वृक्ष का हम सभी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है.
हमारी प्रतिदिन की आक्सीजन की आवश्यकता एवं अन्य खाद्य सामग्री की आपूर्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से वृक्षों पर ही निर्भर है. चूंकि मानसून का मौसम वृक्षारोपण करने का सबसे उपयुक्त समय होता है, इसलिए हम सभी को प्रकृति द्वारा प्रदत्त मौसम के अनुसार अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए.
उन्होंने ने बताया कि एक समान्य व्यक्ति एक दिन में करीब 16 किलोग्राम आक्सीजन का प्रयोग करता है जो वृक्षों द्वारा ही प्राप्त होता है. भारतीय संस्कृति एवं इतिहास में एक वृक्ष को एक पुत्र के समान सम्मान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जाएं तभी हमारा परिसर हरा परिसर के रूप में विकसित हो सकता है.
यह आयोजन काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी एवं मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक सह-कनीय वैज्ञानिक डाॅ पंकज कुमार यादव द्वारा किया गया था. इस अवसर पर महाविद्यालय के डाॅ जे. एन. श्रीवास्तव, डाॅ जनार्दन प्रसाद, एस. पी. सिन्हा, डाॅ पंकज कुमार यादव, डाॅ रवि केसरी, डाॅ माचा उदय कुमार, डाॅ तपन गोराई, मणिभूषण, जे. पी. प्रसाद, डाॅ रुबी साहा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें