पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में बुधवार को पल्स पोलियों एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में 16 से 20 जून तक पल्स पोलियों अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं को अभियान पर लगाया जाएगा.
Advertisement
बच्चों को डायरिया से बचाव के लिए चलेगा विशेष अभियान
पूर्णिया : समाहरणालय सभागार में बुधवार को पल्स पोलियों एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में 16 से 20 जून तक पल्स पोलियों अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं को अभियान […]
अभियान के दौरान कोई भी बच्चा छुटे ना, इस प्रकार विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता जतायी गयी. इसके बाद 24 जून से 5 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जाना है. सिविल सर्जन ने बैठक में बताया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में कुल मृत्यु का लगभग 10 प्रतिशत डायरिया से होता है.
डायरिया का प्रकोप गर्मी एवं मौनसून में ज्यादा होता है. इसका मुख्य कारण निर्जलिकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होना है. ओआरएस एवं जिंक की गोली के उपयोग से डायरिया से होने वाली मृत्यु से बच्चों को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले में जहां 5 वर्ष से कम आयु के बच्चें है उन्हें चिह्नित कर वैसे घरों में भी ओआरएस का दो पैकेट एवं 14 जिंक की गोली वितरण कराया जाएगा. इसके प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर-बैनर लगाने के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग भी किया जाएगा.
प्रभारी डीएम ने बच्चों के साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता बतायी तथा स्वच्छता के साथ हाथ धोकर ही भोजन करने की सलाह दी.उन्होंने इसके लिए लोगों के बीच अलग से जागगरूकता कार्यक्रम भी चलाने का निर्देश दिया. सीएस ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी विद्यालय में चलाया जाएगा. साफ पानी की आपूर्ति का ध्यान रखना है. इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इसके साथ ही संस्थान एवं समुदायिक स्तरीय गतिविधियों का अनुश्रवण कर मूल्यांकन किया जाना है. प्रभारी डीएम ने सभी एएनएम को निर्देश दिया है कि 5 वर्ष से कम के बच्चों के माताओं के साथ बैठक करें तथा डायरिया से संबंधित जानकारी दें. उन्हें जिंक एवं ओआरएस के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देकर लाभान्वित कराएं.
हाथ धोने के तरिका, खुले में शौच के नुकसान के बारे में भी बताएं . उन्होंने दस्त से ग्रसित कुपोषित बच्चों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने, खाना पकाने, पीने का साफ पानी सुरक्षित जलश्रोत से उपयोग करने के बारे में जानकारी देने की बात कही. विद्यालय के शिक्षक बच्चें को प्रशिक्षित करेंगे कि बच्चें मध्याह्न भोजन खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं. इसे अनुपालन कराने का निर्देश सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया गया. इस अभियान में सभी लोगों को अपने-अपने काम को मनोयोग से करना होगा तभी अभियान सफल हो पाएगा.
इस बैठक में सिविल सर्जन डा.मधुसुधन प्रसाद, डीआईओ, युनिसेफ के प्रतिनिधि, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, बीपीएम समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मोजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement