पूर्णिया : खुश्कीबाग व लाइनबाजार के बीच मुख्य सड़क की रफ्तार तीन घंटे तक थमी रही. इस बीच सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. काफी देर तक एक एम्बुलेंस भी इस जाम में फंसा रहा जबकि स्कूल-काॅलेज जाने वाले छात्रों की मुश्किलें भी बढ़ गईं. इस जाम में फंसे रहने के कारण कई परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचे. कचहरी और दफ्तर जाने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. सोमवार की सुबह आाठ बजे फ्लाइओवर से कटिहार मोड़ के बीच सड़क पर जाम लग गया.
Advertisement
सुबह से शाम तक जाम से हांफता रहा शहर
पूर्णिया : खुश्कीबाग व लाइनबाजार के बीच मुख्य सड़क की रफ्तार तीन घंटे तक थमी रही. इस बीच सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. काफी देर तक एक एम्बुलेंस भी इस जाम में फंसा रहा जबकि स्कूल-काॅलेज जाने वाले छात्रों की मुश्किलें भी बढ़ गईं. इस जाम में फंसे रहने के कारण कई परीक्षार्थी […]
देखते-देखते बड़ी संख्या में ऑटो, रिक्शा, ठेला, जीप व अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियों की कतार लग गयी. जाम इस कदर घना था कि बाइक वालों का भी निकलना मुश्किल हो गया. फ्लाइओर के ढलान से शुरू हुए इस जाम के कारण एक तरफ जवाहर हाईस्कूल तो दूसरी तरफ कप्तानपाड़ा तक वाहनों की कतार लग गयी. इसमें कई परीक्षार्थी भी थे जो अपने सेंटर पर काफी देर से पहुंचे. हालांकि यहां ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात थे जिन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कई स्थानीय लोगों ने भी जाम छुड़ाने में उनकी सहायता की. काफी देर बाद सड़क को क्लीयर किया जा सकर पर इस बीच लोगों के करीब तीन घंटे बर्बाद हो गये.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि फ्लाइओावर से कटिहार मोड़ के बीच रोजमर्रे की समस्या हो गयी है.
खास तौर पर सड़क पर सजने वाली आम और लीची की अस्थायी दुकानों और वहां खरीदारी के लिए जुटने वाली भीड़ के कारण यहां अमूमन हर रोज जाम लगता है. स्थानीय नागरिक बताते हैं कि सड़क के दोनों तरफ इस सीजन में हाट सजती है जिसे हटाने की प्रशासनिक पहल आज तक नहीं की गई जबकि कटिहार मोड़ के समीप पीछे की ओर से जमीन का बड़ा हिस्सा खाली रहता है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement