17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया, सहरसा व कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार के विकास में केंद्र का अहम योगदान

कहा, पति-पत्नी के राज में 500 मेगावाट बिजली खपत होती थी, अब होती है 52 सौ मेगावाट श्रीनगर(पूर्णिया)/सौरबाजार (सहरसा)/ बरारी (कटिहार) : पूर्णिया के श्रीनगर, सहरसा के सौरबाजार व कटिहार के बरारी में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस मौके पूर्णिया के श्रीनगर में उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के […]

कहा, पति-पत्नी के राज में 500 मेगावाट बिजली खपत होती थी, अब होती है 52 सौ मेगावाट
श्रीनगर(पूर्णिया)/सौरबाजार (सहरसा)/ बरारी (कटिहार) : पूर्णिया के श्रीनगर, सहरसा के सौरबाजार व कटिहार के बरारी में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस मौके पूर्णिया के श्रीनगर में उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के राज में 500 मेगावाट बिजली सूबे में खपत होती थी, अब 52 सौ मेगावाट खपत होती है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार ने काफी सहयोग किया है.
सूबे की कई सड़कों को नेशनल हाइवे के तहत ले लिया. वहीं, सहरसा के सौरबाजार स्थित हाइस्कूल के मैदान में उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जब से मुझे राज्य की सत्ता सौंपी है, तबसे विकास कार्यों में लगा हुआ हूं. अब, मुझे वोट के रूप में मेरा मेहनताना दीजिए. इधर, कटिहार के बरारी में सीएम ने कहा कि सूबे में बिजली की कमी नहीं है.
शहर से लेकर गांव तक 24 घंटे बिजली लोगों को मिल रही है. बिहार को 5200 मेगावाट बिजली मिल रही है. सिर्फ बिजली पर राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. सात निश्चय से गांव, गली का विकास हुआ है. आपका सेवक हूं. महिलाओं की आवाज पर शराबबंदी की. अब बेटी की शादी में दहेज पर रोक लगायी है. बेटियां अब माता-पिता के लिए बोझ नहीं होंगी. बाल विवाह पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है. लड़कियों के जन्म से स्नातक की पढ़ाई के लिए 54 हजार सरकार दे रही है.
आप लोगों ने जब से सत्ता सौंपी है, विकास कर रहा हूं
आप लोगों ने जब से मुझे राज्य की सत्ता सौंपी है, तबसे विकास कार्यों में लगा हुआ हूं. अब, मुझे वोट के रूप में मेरा मेहनताना दीजिए. राज्य के बाद केंद्र में भी अच्छी सरकार की जरूरत है. सीएम ने सात निश्चिय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से पंचायत स्तर तक का विकास हो रहा है.
वार्ड स्तर तक सड़कें बन रही हैं. नाले बन रहे हैं. घर-घर शौचालय बन गये हैं. पीने का शुद्ध पेयजल मिल रहा है. समाज के सभी वर्गों के साथ न्याय के साथ विकास हो रहा है. उन्होंने मधेपुरा लोकसभा से महागठबंधन उम्मीदवार का नाम लिए बिना कहा कि खतरनाक लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें