7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्षता से संपन्न करायें चुनाव

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर किशनगंज 10 लोकसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक सरिता बाला ओम, पुलिस प्रेक्षक बीजी पाटील एवं व्यय प्रेक्षक एमएस मीणा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, के अलावे सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सुपर नोडल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी […]

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर किशनगंज 10 लोकसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक सरिता बाला ओम, पुलिस प्रेक्षक बीजी पाटील एवं व्यय प्रेक्षक एमएस मीणा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, के अलावे सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सुपर नोडल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी के साथ बैठक की़

सामान्य प्रेक्षक सरिता बाला ओम ने सभी पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को पारदर्शी, निष्पक्षता एवं निर्भिकता के साथ चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया़ बुधवार को रचना भवन के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पावर प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से तीनों प्रेक्षकों चुनाव के लिए गठित सभी कोषांग एवं उनके कार्य से अवगत कराया़
डीएम ने बताया कि सभी कोषांगों द्वारा चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ वोटरों के लिए 1950 हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये है़ हेल्प लाइन नंबर पर वोटर किसी भी तरह की मदद या चुनाव संबंधी जानकारी ले सकते है़
उन्होंने बताया कि जिले में तीन हजार दिव्यांग वोटर है़ जिनकी मदद के लिए 125 व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है़ जिसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाया जायेगा़ डीएम ने सभी विधानसभा क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 1092555 मतदाता है. जिसमें 560975 पुरुष, 531541 महिला एवं 39 अन्य मतदाता है़ वहीं पूर्णिया जिले के दो विधानसभा क्षेत्र अमौर और वायसी जो किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शामिल है़
अमौर में कुल 299194 एवं वायसी में 266584 मतदाता है़ किशनगंज 10 लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या 1652940 हो जाता है़ उन्होंने बताया कि जिले में कुल 162 सर्विस वोटर्स है. जिसके लिए 30 मार्च तक पोस्टल बैलेट डिस्पैच कर दिये गये है़
इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट वाले मतदाताओं की संख्या 1200 है़ जिसमें ड्राइवर, पुलिस पर्सनल एवं होमगार्ड के जवान शामिल है़ इन्हें ईडीसी सर्टिफिकेट दिये गये है़ ईडीसी के माध्यम से वे किसी भी बूथ पर मतदान कर सकेंगे़ मतदान के बाद पोलिंग पार्टी के द्वारा डिस्पैच करने के लिए किशनगंज, बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज में 10-10 काउंटर बनाये जायेंगे़ कोचाधामन में 8 काउंटर बनेंगे़
वहीं अमौर व वायसी में 12-12 डिस्पैच काउंटर बनेंगे़ बैठक में मौजूद एसपी कुमार आशीष ने पुलिस पर्सनल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी़ एसपी ने कहा कि असामाजिक व गुंडा तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है़ मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे़ सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी़ मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से एक परिंदा भी पड़ नहीं मार सकेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें