17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका में शराबियों पर कहर बन टूट रहा ग्राम रक्षा दल

फलका : प्रखंड के सभी पंचायतों में दस वर्ष पूर्व मुखिया द्वारा स्वयं सेवी के रूप में ग्राम रक्षा दल का बहाली की गयी थी. पिछले दिनों प्रखंड के सैकड़ों ग्राम रक्षा दल पुलिसी ड्रेस पहन कर फलका थाना में थानाध्यक्ष की सेना के रूप में कार्य कर रहे है. ग्राम रक्षा दल अब शराब […]

फलका : प्रखंड के सभी पंचायतों में दस वर्ष पूर्व मुखिया द्वारा स्वयं सेवी के रूप में ग्राम रक्षा दल का बहाली की गयी थी. पिछले दिनों प्रखंड के सैकड़ों ग्राम रक्षा दल पुलिसी ड्रेस पहन कर फलका थाना में थानाध्यक्ष की सेना के रूप में कार्य कर रहे है. ग्राम रक्षा दल अब शराब बनाने वाले एवं शराबियों के लिए आफत बन गये है.

ग्राम रक्षादल पुलिस के साथ गांव-गांव पहुंच कर शराबियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करते है. साथ ही देशी शराब बनाने वाले एवं कारबारियों को भी धर दबोचने में सफल हो रहे है. यही वजह है कि होली से लेकर अभी तक फलका पुलिस ने तीन दर्जन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
साथ ही सैकड़ों लीटर देशी शराब को जब्त किया गया है. जैसी ही फलका पुलिस को सूचना प्राप्त होती है सैकड़ों ग्राम रक्षा दल अपने अपने बाइक से फलका पुलिस के साथ रवाना हो जाते हैं. जिससे शराबियों में हड़कम्प मच जाती है.
इधर उधर भागने लगते है. ग्राम रक्षादल शराबियों को पकड़ने में सफल हो जाते है. बहरहाल ग्राम रक्षादल फलका पुलिस के लिए हथियार साबित हो रहे है. ग्राम रक्षादल का सराहना इलाके में हो रहा है.
कहते हैं ग्राम रक्षादल के सदस्य
ग्राम रक्षादल के मो आफताब, मो रोशन, मंटू मंडल, अलमास, संजय यादव, मुकेश मंडल, आनंद कुमार यादव, बल्लू मंडल, उदय सिन्हा, पप्पू यादव, इजहार, मो जोगी, असफाक, कुद्दुश सहित दर्जनों ग्राम रक्षादल बताते है कि असल में हमलोग चौकीदार है. हम लोग बिना मानदेय के सरकार को सेवा दे रहे हैं. अभी हम लोग सैकड़ों ग्राम रक्षादल थाना से लेकर पंचायत में दिन रात सेवा दे रहे हैं. हम लोग ईमानदारी से हर समय कार्य में जुटे रहते हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष
फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह बताते है कि ग्राम रक्षादल एक स्वयंसेवी संस्था है. यह स्वयं की मर्जी से सरकार एवं पुलिस की मदद कर रही है. इनका कार्य सराहनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें