बायसी : थाना परिसर में 3343 लीटर देशी एवं विदेशी शराब को विनष्ट किया गया .जानकारी के अनुसार अनुमण्डल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पंकज ,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मनोज राम ,थाना अध्यक्ष सुनील मंडल एवं उत्पाद निरीक्षक राम नरेश महतो की मौजूदगी में थाना परिसर में जेसीबी मशीन से एक गड्ढा खोदा गया .
सभी शराब को कांड संख्या के आधार पर मिलाया गया . शराब को एक जगह जमा कर उसे जेसीबी से ही फोड़ा गया. उसके बाद गड्ढा में डाल दिया गया .डगरुआ थाना से 119 लीटर 625 मिली लीटर विदेशी शराब और 63 लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया. बायसी थाना से 3161 लीटर 165 मिलीलीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया .