पूर्णिया : शहर के सड़क किनारे बने हुए पार्किंग स्थल आज अतिक्रमण के चपेट में है. पार्किंग स्थल पर कई दुकानदार स्थायी रूप से अपना गुमटी बैठा दी है. कई लोग स्थल चिन्हित कर हरेक रोज दुकान लगाते हैं. लेकिन इसके बावजूद नगर निगम पार्किंग स्थल पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ लापरवाही बरत रहा है.
Advertisement
पार्किंग स्थल पर है अतिक्रमणकारियों का कब्जा, गाड़ियों की जगह है स्थायी दुकानें
पूर्णिया : शहर के सड़क किनारे बने हुए पार्किंग स्थल आज अतिक्रमण के चपेट में है. पार्किंग स्थल पर कई दुकानदार स्थायी रूप से अपना गुमटी बैठा दी है. कई लोग स्थल चिन्हित कर हरेक रोज दुकान लगाते हैं. लेकिन इसके बावजूद नगर निगम पार्किंग स्थल पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ लापरवाही बरत रहा […]
यह एक जगहों की नहीं बल्कि कई जगहों का हाल है. शहर के रजनी चौक सड़क किनारे बने पार्किंग स्थल पर स्थायी रूप से गुमटी बैठा कर दुकान चला रहे हैं. वहीं जिला स्कूल रोड किनारे बने पार्किंग स्थल को भी अतिक्रमण कर रखा है.
यही हाल सबसे व्यस्त एरिया कचहरी रोड में बने पार्किंग स्थल का है. जहां सुबह 8 बजे के बाद ही एक लाइन से दुकानें सज जाती है. हालांकि यहां जिला प्रशासन के तरफ से कई दफा अतिक्रमण को मुक्त कराया गया. लेकिन इसका असर महज कुछ दिनों तक ही रहता है. इसके बाद फिर से दुकानें सज जाती है.
पार्किंग स्थल पर अतिक्रमन से ट्रैफिक की समस्या हरेक रोज लगी रहती है. पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण होने से लोग सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल या कार खड़ी कर देते हैं. जिससे जाम काफी हो जाता है. यह महज तीन जगहों की समस्या नहीं है बल्कि पूरे शहर की है.
रजनी चौक रोड में बने पार्किंग स्थल पर उठायी दुकान : सड़क किनारे बने पार्किंग स्थल आज अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है. यहां एक लाइन से पार्किंग स्थल पर गुमटी लगा कर लोग दुकान चला रहे हैं. गुमटी के अलावे ठेले पर फ़ास्ट फूड की दुकाने भी सजी हुई है.
जिससे अधिकांस जाम की समस्या लगी रहती है. जबकि नगर निगम के अधिकारी आये दिन इस होकर आते जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद पार्किंग स्थल पर गाड़ियों के जगह एक लाइन से दुकानें सजी हुई है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है.
जिला स्कूल रोड में बने पार्किंग स्थल भी है अतिक्रमण : शहर के बीचों बीच स्थित जिला स्कूल रोड में बने पार्किंग स्थल भी अतिक्रमण कारियों के चपेट में हैं. यहां हरेक दिन सुबह 10 बजे से दुकानें लग जाती है. यहां गुमटी की संख्या कम है लेकिन अन्य दुकानें हरेक लोग लगती है. आये दिन ट्रैफिक की समस्या रहती है.
हालांकि यहां पर कई बार अतिक्रमण कारियों को हटाने के लिए प्रसाशन का डंडा चला है. फिर ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो जाता है. लेकिन नगर निगम ध्यान दे तो पार्किंग स्थल से अतिक्रमण कारियों कब्जा हट सकता है.
कचहरी रोड में बने पार्किंग स्थल पर सजती है सब्जी की दुकानें : कचहरी रोड शहर का सबसे व्यस्त एरिया माना जाता है. यहां हजारों की संख्यां में अधिवक्ताओं के अलावे मुवकिल सहित छात्र-छात्राएं का आना जाना लगा रहता है. जिससे काफी भीड़ लगी रहती है. पार्किंग स्थल पर दुकानें रहने से लोग सड़क किनारे अपने गाड़ियों को खड़ी कर देते हैं.
जिससे हरेक रोज जाम की समस्या लगी रहती है. पार्किंग स्थल पर सुबह 8 बजे के बाद से ही दुकानें सज जाती है. इस रोड होकर आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां जिला प्रशासन के तरफ से दंडाधिकारी नियुक्त कर कई दफा अतिक्रमण हटाया गया लेकिन इसके बावजूद हरेक दिन पार्किंग स्थल पर दुकानें सजी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement