7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 207 मरीजों का हुआ इलाज

पूर्णिया : माधोपारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को सम्राट चौक स्थित मलिन बस्ती में नि:शुल्क दुरस्थ स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.जिसमें कुल 207 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया. इस शिविर में नि:शुल्क सुगर जांच,रक्त जांच,उच्च रक्तचाप जांच किया गया. इस शिविर में आये तमाम मरीजों को नि:शुल्क दवाई भी दिया […]

पूर्णिया : माधोपारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को सम्राट चौक स्थित मलिन बस्ती में नि:शुल्क दुरस्थ स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.जिसमें कुल 207 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया.
इस शिविर में नि:शुल्क सुगर जांच,रक्त जांच,उच्च रक्तचाप जांच किया गया. इस शिविर में आये तमाम मरीजों को नि:शुल्क दवाई भी दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम के चौधरी ने बताया कि इस शिविर में ज्यादातर मरीज उच्च रक्त चाप, मौसमी सर्दी, खांसी, जोड़ दर्द, चक्कर, खा-खुजली से संबंधित मरीज पहुंचे थे.
इस मौके पर डॉ चौधरी ने शिविर में आये मरीजों को साफ-सफाई व खान-पान पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया.गौरतलब है कि इस प्रकार के आयोजन इस यूपीएचसी के द्वारा प्राय:होता रहता है.डॉ चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही दूसरे मलिन बस्ती में शिविर लगाने पर विचार चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें