पूर्णिया : नीति आयोग ने बुधवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कर किया और आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी राम शंकर कर रहे थे. समीक्षा नीति आयोग के प्रभारी सह मानव संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव सचिन सिन्हा कर रहे थे. उन्होंने बैइक में केंद्र की योजनाओं की खास खबर ली. उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर खास जानकारी ली. इसके अलावा कृषि विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली गयी. बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग में संस्थागत प्रसव की संख्या में अभी भी और सुधार की आवश्यकता है. मॉडल प्रसव कक्ष में भी काफी कमियां हैं.
जिसमें सुधार की आवश्यकता है. आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच के बाद बहुत सारी कमी पायी गयी. उसमें सुधार का निदेश दिया गया. शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालयों में पीने की पानी और शौचालय का निर्माण कराया गया है. विद्यालयों में विद्युतीकरण लगभग पूरा हो चुका है. सचिव ने पूर्व में किये गये निरीक्षण में पाया कि बालिका छात्रावास धमदाहा, पूर्णिया की स्थिति ठीक नहीं है. इसमें सुधार का निदेश दिया गया. जिले के प्राथमिक विद्यालय में 14 सौ रिक्तियां हैं. पाँचवी एवं छट्ठी कक्षा के बाद ड्रॉप आउट की संख्या बहुत ज्यादा है, जिस पर सचिव महोदय ने चिंता जाहिर की.
प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में मध्याह्न भोजन में काफी शिकायत मिली. जिसे दूर करने का निदेश दिया गया. कस्तूरबा गांधी विद्यालय बायसी में बेडशीट गद्दा खराब पायी गयी. शौचालय में भी गंदगी पायी गयी. जिसे तुरंत सुधार करने कहा गया. मध्याह्न भोजन रेगुलर चलाने का निदेश दिया गया. विद्युतीकरण में जिले में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है. शौचालय निर्माण शहरी क्षेत्र में 87 प्रतिशत प्राप्त किया गया. मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना सभी लक्ष्य से कम पायी गयी. जिसमें सुधार करने का निदेश दिया गया. स्किल डेवलपमेंट में काफी कम प्रगति हुई है. जिसे बढ़ाने का निदेश दिया गया है. जिला नियोजन पदाधिकारी को कितने को कंप्यूटर ट्रेनिंग दी गयी एवं कितने को नौकरी लगी,
इसका रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया. पूर्णिया जिला को अकाक्षी जिला में लिया गया है. इसमें ऐसी कार्य योजना बनाए जिससे जिले की तरक्की हो सके. शिक्षकों को प्रशिक्षण होनी चाहिए. जिससे शिक्षा में सुधार हो. शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है. जिसमें लगातार सुधार की आवश्यकता है. इसके लिए जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है. जिसमें सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा. सचिव गुरूवार को क्षेत्र भ्रमण करेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत एवं कृषि के प्रगति के बारे में कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आइएस अनील कुमार, डीआरडीए निदेशक, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियाा विद्युत, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.