10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारी दुकानदारों को एक सप्ताह की दी गयी है मोहलत

पूर्णिया : जिला परिषद के सार्वजनिक बस स्टैंड में कुकरमुत्ते की तरह अवैध ढंग से चला रहे तीन दर्जन से अधिक दुकानदारों को जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है. इससे बस स्टैंड के अंदर अवैध ढंग से गुमटी अथवा अस्थायी दुकान चलाने […]

पूर्णिया : जिला परिषद के सार्वजनिक बस स्टैंड में कुकरमुत्ते की तरह अवैध ढंग से चला रहे तीन दर्जन से अधिक दुकानदारों को जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है. इससे बस स्टैंड के अंदर अवैध ढंग से गुमटी अथवा अस्थायी दुकान चलाने वालों के बीच काफी खलबली मच गयी है.

ज्ञात हो कि पूर्णिया जिला परिषद का बस स्टैंड काफी विस्तृत है और यह प्रमंडल मुख्यालय का सबसे बड़ा बस स्टैंड है. यहां एक दर्जन से अधिक अधिकृत दुकानदार विभिन्न दुकान चलाते हैं. इसके अलावा वहां छोटे-छोटे दुकानदारों ने बड़ी तेजी से अवैध अतिक्रमण कर लिया है. जिला परिषद के संज्ञान से लोगों की नींद हराम हो गयी है. जिला परिषद ने इन तमाम मामलों के निष्पादन और जांच के लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के नेतृत्व में एक टीम बना दिया है. टीम के नेतृत्वकर्ता श्री सिंह ने भी अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दिया है. श्री सिंह ने बताया कि वहां जितने भी लोगों ने अतिक्रमण किया है उन्हें वहां से खाली कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड का विकास किया जा रहा हे. ऐसे में जगह खाली होना जरूरी है. अभी बस स्टैंड के अंदर की रोड एवं नालों पर काम चल रहा है. उसके लिए जब तक जगह खाली नहीं रहेगी तब तक सही ढंग से कोई काम नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि ऐसे अवैध दुकानदारों से बस स्टैंड में गंदगी भी फैलायी जा रही है. उसपर भी लगाम लगेगी. सनद रहे कि यहां से बड़ी संख्या में अन्य शहरों के अलावा अन्य प्रदेशों के लिए भी बसें खुलती हैं. अमूमन 20 हजार से अधिक जिले के अन्य कोनों से यात्री आते हैं.
चूंकि पूर्णिया सीमांचल का सबसे बड़ा हेल्थ सेंटर है इसलिए यहां रोगी भी बड़ी संख्या में आते हैं. इसके अलावा कोर्ट-कचहरी एवं प्रशासनिक कार्य से भी लोग आते हैं. यहां से 40 से 50 बसें रोजाना पड़ोसी जिलों एवं स्थानीय स्तर पर चलती हैं. अवैध दुकानों के कारण इन बसों को भी छद्म रूप से काफी परेशानी होती है.
बनेगा अत्याधुनिक शौचालय व बाउंड्री
जगह खाली कराने का एक खास मकसद भी है. वहां एक अत्याधुनिक शौचालय भी बनाया जायेगा. जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बस स्टैंड के अंदर दो कमरे का शौचालय बनाया जायेगा. इसमें महिलाओं के लिए अलग सुविधा होगी. इसके अलावा यात्री शेड का भी अत्याधुनिकीकरण किया जायेगा. वहां यात्रियों के बैठने की अलग जगह बनायी जायेगी. पूरे बस स्टैंड की घेराबंदी भी की जायेगी. इस लिहाज से भी बस स्टैंड की सीमा से सटे अवैध दुकानों को हटवाया जायेगा.
अतिक्रमणकारियों की मनमानी नहीं चलेगी
जितने भी दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. उन्हें हर हाल में हटवाया जायेगा. किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी. इसके साथ ही पंजीकृत दुकानदारों की सुविधा बढ़ाने के लिए विचार किया जा रहा है. लेकिन अवैध दुकानदारों को हर हाल में हटना ही पड़ेगा.
राम शंकर, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें