19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून के सक्रिय होने के बाद से पूर्णिया का मौसम

पूर्णिया : मॉनसून के सक्रिय होने के बाद से पूर्णिया का मौसम कूल-कूल और लवली हो गया है. लोगों को गर्मी की तपिश से जहां राहत मिली है वहीं किसानों की बल्ले-बल्ले है. सोमवार की दोपहर को झमाझम बारिश हुई जबकि दिन भर आसमान बादलों से घिरा रहा. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 […]

पूर्णिया : मॉनसून के सक्रिय होने के बाद से पूर्णिया का मौसम कूल-कूल और लवली हो गया है. लोगों को गर्मी की तपिश से जहां राहत मिली है वहीं किसानों की बल्ले-बल्ले है. सोमवार की दोपहर को झमाझम बारिश हुई जबकि दिन भर आसमान बादलों से घिरा रहा. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हो सकती है. इधर तापमान में भी गिरावट हुई है, जिसका असर मौसम पर पड़ा है. सोमवार को मौसम का तापमान अधिकतम 30 और न्यूनतम 26 डिसे. तक रिकार्ड किया गया. इधर, दो दिनों से हो रही बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दिला दी है, पर जल जमाव ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. शहर के कई मोहल्लों की सड़कें अभी से डूबने लगी हैं जबकि बरसात का पूरा मौसम शेष है.
दरअसल, इस बार नगर निगम ने प्री मॉनसून की तैयारी नहीं की है जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. न तो मुख्य ड्रेनेज लालगंज नाला की पूरी तरह सफाई हो सकी और न ही मोहल्लों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चत हो सकी. नतीजतन शहर का हर मोहल्ला जल जमाव की परेशानी झेल रहा है. यह अलग बात है कि खेती किसानी के लिए अब माकूल मौसम हो गया है. किसान मान रहे है कि इस बार अच्छी बारिश की संभावना है जिससे धान के बेहतर उपज की भी उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें