Advertisement
पूर्णिया पंचायत उपचुनाव : आठ जुलाई को वोटिंग इवीएम से डालेंगे वोट
पूर्णिया पंचायत उपचुनाव प्रशासनिक तैयारी पूरी पूर्णिया : जिले में आगामी 8 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव में 29 पदों के लिए 53 बूथों पर मतदान होगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. सभी बूथों का सत्यापन कर उनके अनुसार मतदान कर्मियों कीप्रतिनियुक्ति के लिए खांका तैयार किया जा रहा है. इस […]
पूर्णिया पंचायत उपचुनाव प्रशासनिक तैयारी पूरी
पूर्णिया : जिले में आगामी 8 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव में 29 पदों के लिए 53 बूथों पर मतदान होगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. सभी बूथों का सत्यापन कर उनके अनुसार मतदान कर्मियों कीप्रतिनियुक्ति के लिए खांका तैयार किया जा रहा है. इस बार इवीएम से चुनाव होगा. चुनाव के लिए इवीएम भी तैयार कर लिया गया है.
सनद रहे कि जिले में एक मुखिया एवं एक सरपंच पद के साथ वार्ड सदस्य एवं पंच पद के कुल 81 पद खाली थे. इनमें से 29 पदों पर एक से अधिक दावेदार आ गये. जिस कारण चुनाव करवाया जायेगा.
इसके अलावा या तो शेष पद पर या तो दावेदार नहीं आये अथवा निर्विरोध हो गये. पंचायत उपचुनाव के मतदान के बाद 8 जुलाई को ही संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. सिर्फ मुखिया एवं सरपंच पद के लिए चुनाव परिणाम की घोषणा 10 जुलाई को होगी. मुखिया एवं सरपंच पद के लिए चुनाव क्रमश: बनमनखी एवं बायसी प्रखंड के एक-एक पंचायत में होगी.
लगेंगे दो हजार से अधिक कर्मी. आसन्न चुनाव में दो हजार से अधिक कर्मी लगाये जायेंगे. इसके लिए प्रत्येक बूथों पर कम से कम चार मतदान कर्मियों को लगाया जायेगा. इसके अलावा दस फीसदी कर्मियों को रिजर्व रखा जायेगा. इन मतदान कर्मिर्यों के अलावा पुलिस बल भी रहेंगे. जिला पंचायतीराज कार्यालय ने पुलिस की प्रतिनियुक्ति के लिए पुलिस विभाग को सूचित कर दिया है.
चुनाव के लिए पद
प्रखंड मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य पंच सदस्य
पूर्णिया पूर्व 00 00 03 00
बायसी 00 01 02 01
अमौर 00 00 04 00
धमदाहा 00 00 02 03
बीकोठी 00 00 01 01
रूपौली 00 00 02 01
भवानीपुर 00 00 04 01
बनमनखी 01 00 01 01
10 तक परिणाम
आगामी 8 जुलाई को मतदान तय है. उसी दिन अधिकांश परिणाम भी दे दिये जायेंगे. चुनाव परिणाम की अंतिम रूप से घोषणा 10 जुलाई को होगी.
कुमार विवेकानंद,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement