आने वाले दिनों में तरह-तरह के टैक्स का भी भुगतान कर सकेंगे ग्राहक
Advertisement
डाकिया का दी गयी मशीनों के जरिये खाताधारी निकाल सकेंगे रुपये
आने वाले दिनों में तरह-तरह के टैक्स का भी भुगतान कर सकेंगे ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर खाताधारियों के लिए यह अच्छी खबर पूर्णिया : डाक विभाग अपने खाता धारकों के लिए डाकघर आपके द्वार योजना शुरू करने जा रही है. उद्घाटन पूर्णिया में जुलाई माह के पहले सप्ताह में पीएमजी के द्वारा करने की […]
ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर खाताधारियों के लिए यह अच्छी खबर
पूर्णिया : डाक विभाग अपने खाता धारकों के लिए डाकघर आपके द्वार योजना शुरू करने जा रही है. उद्घाटन पूर्णिया में जुलाई माह के पहले सप्ताह में पीएमजी के द्वारा करने की संभावना है. इस योजना के तहत डाकिया को एक मशीन दिया गया है.
मशीन के जरिये खाताधारी 10 हजार रुपये तक राशि निकाल सकते हैं. यह योजना जिले के ग्रामीण इलाके में शुरू होगी. जल्द ही इस मशीन से जलकर, संपत्ति कर, बिजली बिल आदि घर बैठे जमा कर सकते हैं.
इनका भी मिलेगा लाभ. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डाकघर आपके द्वार योजना के तहत दी गयी मशीन को और डेवलप किया जा रहा है. अब इस मशीन के माध्यम से जलकर, संपत्ति कर, बिजली बिल कटा सकते हैं. इसके अलावा सरकार की जितनी योजनाओं में सब्सिडी दी जाती है, उसका भी लाभ मिलेगा. यह सुविधा पूर्णिया में शीघ्र शुरू हो जायेगी.
डाक विभाग हुआ अपडेट
डाक विभाग अब समय के साथ अपडेट होने लगा है. इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, ताकि खाताधारियों से उनका संबंध हमेशा बना रहे. अब तो डाक विभाग बैंकों से भी आगे चल रहा है. बैंक के खाताधारियों को राशि निकालने के लिए बैंक और एटीएम जाना पड़ता है, लेकिन डाक विभाग में तो डाकिया के माध्यम से सीधे घर पहुंच सेवा दे रहा हैं. उल्लेखनीय है कि जिले के तमाम सब आॅफिस और डाकघरों में सैकड़ों पोस्ट मैन कार्यरत हैं. डाकघर आपके द्वार योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारियों को दे रहा है. इस योजना के तहत उन्हें एक मशीन दिया जायेगा, जिसमें खाताधारियों की पूरी जानकारी लोड रहेगी. वे इस मशीन से राशि निकालने के साथ-साथ जमा भी सकते हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द शुरू होगी यह योजना
ग्रामीण क्षेत्र में डाक घर आपके द्वार योजना शुरू करने जा रही है. इसका उद्घाटन पीएमजी करेंगे. उम्मीद है कि जुलाई के पहले सप्ताह में इस योजना का शुभारंभ हो जाये.
बीएल मिश्रा, डाक अधीक्षक, पूर्णिया
12 वर्षों से एक ही स्थान पर जम गये मरीजों के भगवान
बदतर हो रही स्वास्थ्य सेवाएं
ऐसा माना जा रहा है कि यहां पदस्थापित ज्यादातर चिकित्सक यहां पदस्थापना के बहाने अपने निजी नर्सिंग होम व क्लिनिक को चमकाने में लगे हैं. जानकार बताते हैं कि बिना किसी रिस्क के नर्सिंग होम व क्लिनिक के संचालन के लिए मरीज उपलब्ध सदर अस्पताल से मिल जाता है. यही कारण है कि डॉक्टर अस्पताल के मरीज पर कम ध्यान देते हैं और इसी कारण हंगामा होता है. अब तो सदर अस्पताल का आलम यह है कि मरीज आया नहीं कि उसे रेफर का पर्चा थमा दिया जाता है.
विभाग की होती है ब्लैकमेलिंग
एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यदि विभाग ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई करती है, तो डॉक्टर आंदोलन व हड़ताल की धमकी देकर विभाग को हमेशा से ब्लैकमेलिंग करते हैं. इसलिए विवशता में विभाग इन डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं करती. लोकायुक्त के आदेश के बाद भी विभाग दोयम व तीसरे दर्जे के कर्मचारियों का तबादला कर कोरम पूरा कर रही है. सदर अस्पताल को पूर्णिया का पीएमसीएच माना जाता है. इस अस्पताल से पूर्वोत्तर बिहार के लोगों को खास उम्मीदें हैं. लेकिन यहां डॉक्टरों की मनमानी के कारण सारी उम्मीदें धराशायी हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement