Advertisement
पूर्णिया : फेल होने से हताश छात्र ने की खुदकुशी
पूर्णिया : इंटर परीक्षा में फेल होने से हताश एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है. मृतक छात्र संतोष सागर (18) अररिया जिले के फारबिसगंज स्थित रमई गांव के किसान गणेश झा का इकलौता पुत्र था. वह पिछले डेढ़ वर्षों से पूर्णिया के बाघमारा स्थित शिवपुरी मोहल्ले के एक लॉज में रह रहा था. रविवार […]
पूर्णिया : इंटर परीक्षा में फेल होने से हताश एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है. मृतक छात्र संतोष सागर (18) अररिया जिले के फारबिसगंज स्थित रमई गांव के किसान गणेश झा का इकलौता पुत्र था. वह पिछले डेढ़ वर्षों से पूर्णिया के बाघमारा स्थित शिवपुरी मोहल्ले के एक लॉज में रह रहा था. रविवार की सुबह लॉज के एक छात्र ने कमरे में संतोष के शव को फांसी से लटकते हुए देखा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के चचेरे भाई अनुराग कुमार ने बताया कि संतोष हाल ही में घर आया था और सात जून को रिजल्ट के लिए पूर्णिया चला आया था. उसने फारबिसगंज काॅलेज में इंटर साइंस में दाखिला लिया और बेहतर तैयारी के लिए वह पूर्णिया में रह कर कोचिंग कर रहा था. इंटर में भौतिकी और रसायन विज्ञान में फेल कर गया था.
उसे कुल 500 अंक में मात्र 222 अंक ही प्राप्त हुए. इसी असफलता से वह सदमे में चला गया और आखिरकार खुदकुशी कर ली. लॉज में रह रहे अन्य छात्रों ने बताया कि इंटर के रिजल्ट के बाद से वह लगातार परेशान रहता था. शनिवार की देर रात 11 बजे तक उसकी मानसिक हालत ठीक थी और दोस्तों से उसने बातचीत भी की थी.
सुबह काफी देर तक उसका कमरा बंद था. जब एक लड़के ने उसका दरवाजा खोला, तो अंदर का दृश्य देख कर अंदर से हिल गया. मृतक संतोष के पिता किसान हैं.
दो बड़ी बहनों में एक खुशबू की शादी हो चुकी है और दूसरी माधुरी पढ़ रही है. संतोष अपनी मां मोती देवी का सबसे दुलारा पुत्र था. केनगर के थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट अथवा अन्य कोई सामान बरामद नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement