परिवार परामर्श केंद्र में मामला सुलझाने का प्रयास, नहीं मानी पत्नी
Advertisement
जिंस-टीशर्ट पहनने न मिला,तो रिश्ता तोड़ पत्नी गयी मायके
परिवार परामर्श केंद्र में मामला सुलझाने का प्रयास, नहीं मानी पत्नी लड़के वालों ने केंद्र पर पहुंचाये दहेज के सामान, लेकर चली गयी घर पूर्णिया : ससुराल में जिंस और टी-शर्ट पहनने और फेसबुक चलाने की छूट नहीं दिए जाने के कारण एक युवती न केवल सबसे नाता-रिश्ता खत्म कर अपने मायके चली गई, बल्कि […]
लड़के वालों ने केंद्र पर पहुंचाये दहेज के सामान, लेकर चली गयी घर
पूर्णिया : ससुराल में जिंस और टी-शर्ट पहनने और फेसबुक चलाने की छूट नहीं दिए जाने के कारण एक युवती न केवल सबसे नाता-रिश्ता खत्म कर अपने मायके चली गई, बल्कि शादी में बतौर दहेज दिए सामान भी साथ लेती चली गई. पति से नाता तोड़ने का उसे मलाल नहीं है पर पति और उसके ससुराल वाले युवती की इस हरकत से सकते में हैं.
यह अनोखा मामला शहर के खुश्कीबाग स्थित मिलनपाड़ा का है. दरअसल, युवती के पति समीर प्रकाश ने पुलिस परामर्श केंद्र में एक आवेदन दिया था, जिसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी प्रियंका अपने मायके से ससुराल नहीं आ रही है. आवेदन में उसने कहा है कि पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद वह सरसी बुढ़िया गोला स्थित अपने मायके गयी तो वापस नहीं आयी. आवेदन में उसने उसे समझा-बुझा कर विदाई कराने के लिए आग्रह किया. परामर्श केंद्र की पहल पर एक तरफ से पति समीर और दूसरी तरफ से पत्नी प्रियंका अपनी मां के साथ पहुंचे. प्रियंका ने यह कहकर ससुराल जाने से इंकार कर दिया कि उसका पति बेरोजगार है और हमेशा उससे पैसे की मांग करता है. बाद में कुरेदे जाने पर यह बात खुली कि प्रियंका अपने ससुराल में स्वतंत्र रुप से रहना चाहती है जिसकी छूट नहीं मिलती. उसके पति ने परामर्श केंद्र के सदस्यों को बताया कि वह घर में बहू बनकर नहीं रहना चाहती है.
उसने बताया कि वह हर समय जिंस-टीशर्ट पहनती है. घर में खाना बनाना उसे पसंद नहीं, जबकि मां-पिताजी दोनों बीमार हैं. पति का कहना है कि वह दिन-रात मोबाइल में ऑनलाइन रहती है. रात 12 बजे सोती है और सुबह 9 बजे उठती है. पति समीर ने केंद्र को बताया कि उसकी पत्नी नेपाल की तरह रहना चाहती है. समीर इस बात पर अड़ा था कि वह सुसराल में भारतीय नारी की तरह रहे. परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने दोनों पक्षों को समझाने की पूरी कोशिश की पर प्रियंका अपनी जिद पर अड़ी रही. आखिरकार प्रियंका की मां ने शादी में दिया हुआ सामान वापस करने की मांग रख दी.
इतना सुनते ही समीर के परिजन आनन-फानन में घर गये और वहां से शादी में दिया हुआ जेवर, वाशिंग मशीन, पंखा सहित सारा सामान ट्रक पर लाद कर केंद्र पहुंच गये और लड़की के हवाले कर दिया.
आम तोड़ने के दौरान बिजली तार की चपेट में आया बच्चा, घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement