रूपौली(पूर्णिया) : एक किसान की दिनदहाड़े धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना मंगलवार की सुबह 9 बजे उस समय हुई जब 60 वर्षीय महेंद्र शर्मा साइकिल से अपने खेत जा रहे थे. रूपौली में दिन के उजाले में किसी किसान की हत्या की यह पहली घटना है. घटना के पीछे भू-विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई जालंधर शर्मा और उसकी पत्नी गीता देवी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह वाकया टीकापट्टी
Advertisement
धारदार हथियार से वार कर किसान की हत्या
रूपौली(पूर्णिया) : एक किसान की दिनदहाड़े धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना मंगलवार की सुबह 9 बजे उस समय हुई जब 60 वर्षीय महेंद्र शर्मा साइकिल से अपने खेत जा रहे थे. रूपौली में दिन के उजाले में किसी किसान की हत्या की यह पहली घटना है. घटना के पीछे […]
किसान की धारदार…
थाना क्षेत्र के छड्डापट्टी नारह बास टोला की है. मृतक के पुत्र विकास ने बताया कि उनके पिता मंगलवार की सुबह साइकिल से अपने खेत जा रहे थे. रास्ते में कौआ टोला प्रताप नगर के समीप पहले से घात लगाये पांच-छह लोगों ने उनके पिता को चारों तरफ से घेर लिया और बेरहमी से उनकी पिटाई शुरू कर दी. वे लोग उनके पिता को तब तक मारते रहे जब तक वे बेहोश नहीं हो गये. इसी बीच किसी ने उनके घर पर सूचना दी. वे दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे. लहूलुहान हालत में पड़े पिता को देख उन्होंने फौरन एक ऑटो वाले को बुलाया और अस्पताल की ओर निकले ही थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. विकास के अनुसार, बदमाशों ने उसके पिता को लाठी-डंडा के साथ-साथ दबिया और गड़ासे से भी वार किया था. पिता के शरीर पर जख्म के कई निशान थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ प्रेम सागर, एसडीओ राजेश्वरी पाण्डेय तथा टीकापट्टी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र विकास के बयान पर चाचा और चाची समेत 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement