पूर्णिया : एसबीआइ मुख्य शाखा से 2.15 लाख रुपये निकासी कर पैदल जा रहे एक किसान से बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मार कर रुपये का झोला छीना और फरार हो गया. घटना दोपहर 12:30 बजे केहाट थाना क्षेत्र के कला भवन मार्ग पर हुई. पीड़ित किसान केनगर थाना अंतर्गत बनभाग मिस्त्री टोला निवासी मो नरूल नदाफ है. बाइकर्स ने रुपये का झोला छीनने के दौरान जोर जबर्दस्ती भी की. इस दौरान किसान सड़क पर गिर कर घायल भी हो गये. पीड़ित किसान ने बताया कि पुत्री
Advertisement
इधर किसान से “2.15 लाख की छिनतई
पूर्णिया : एसबीआइ मुख्य शाखा से 2.15 लाख रुपये निकासी कर पैदल जा रहे एक किसान से बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मार कर रुपये का झोला छीना और फरार हो गया. घटना दोपहर 12:30 बजे केहाट थाना क्षेत्र के कला भवन मार्ग पर हुई. पीड़ित किसान केनगर थाना अंतर्गत बनभाग मिस्त्री टोला निवासी […]
के विवाह के लिए बैंक से 2.15 लाख रुपये निकासी कर झोले में रख कर कला भवन सड़क होते हुए नगर निगम चौक की ओर पैदल जा रहा था. इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों में पीछे बैठा अपराधी उनका झोला छीनने लगा. वे झोला को कस कर पकड़े रहे लेकिन बाइक आगे बढ़ने के कारण वे झोला के साथ खींचते चले गये और सड़क पर गिर कर घायल हो गये. अपराधी झोला छीन कर नगर निगम चौक की ओर भाग गये. घटना की सूचना थाने में दी गयी.
सूचना के बाद पुलिस पीड़ित को साथ लेकर बैंक शाखा पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा. पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर रही है. वहीं दूसरी ओर 2.15 लाख छिनतई की घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को नहीं देने के कारण एसपी विशाल शर्मा ने केहाट थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव से स्पष्टीकरण पूछा है. एसपी द्वारा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement