Advertisement
नालंदा खुला िववि लेगा बीएड की प्रवेश परीक्षा
पूर्णिया : राज्य भर के स्टेट यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड बीएड कॉलेजों के लिए होनेवाली पहली कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट (सीइटी) नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी आयोजित करेगा. राजभवन ने इस निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी है. इसे लेकर तीन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की कमेटी द्वारा परीक्षा के ड्राफ्ट स्टेट्यूट को तैयार किया गया था. कुलाधिपति सत्यपाल मलिक […]
पूर्णिया : राज्य भर के स्टेट यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड बीएड कॉलेजों के लिए होनेवाली पहली कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट (सीइटी) नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी आयोजित करेगा. राजभवन ने इस निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी है. इसे लेकर तीन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की कमेटी द्वारा परीक्षा के ड्राफ्ट स्टेट्यूट को तैयार किया गया था. कुलाधिपति सत्यपाल मलिक ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है. राजभवन के ओएसडी ज्यूडिशियल पीसी चौधरी ने इसकी अधिसूचना जारी की है. इसके साथ-साथ राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को इस संदर्भ में पत्र भेज दिया है.
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति कमर अहसन, जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति हरिकेश सिंह और ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति एसके सिंह की कमेटी ने परीक्षा का ड्राफ्ट स्टेट्यूट तैयार किया है. परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का बीएड कॉलेजों में नामांकन काउंसेलिंग के आधार पर होगा. कमेटी द्वारा तैयार ड्राफ्ट के मुताबिक अंगीभूत कॉलेजों या सरकारी बीएड कॉलेज या सरकारी स्कूलाें में ही परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. प्रत्येक वर्ष रोटेशन के आधार पर अलग-अलग विवि यह परीक्षा आयोजित करेगा. जो विवि कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा, उसे स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी कहा जायेगा. विश्वविद्यालय अपने किसी शिक्षक को परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी सौंपेगा.
जिला प्रशासन की भी होगी भूमिका
प्रवेश परीक्षा में जिला प्रशासन की भी भूमिका रहेगी. जिलाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक प्रतिनिधि या ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त करेंगे. नोडल ऑफिसर जिला प्रशासन के साथ इस मामले में समन्वय करेंगे. सेंटर प्रतिनिधि यह सुरक्षित व सहज ढंग से परीक्षा आयोजन सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की दूरी तक फोटोकॉपी दुकान, साइबर कैफे, पब्लिक टेलीफोन बूथ बंद रखना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement