10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी रंजिश में फूल विक्रेता को मारी गोली, अपराधी भागे

एक साल से प्रदीप व प्रसन्नजीत के बीच थी अदावत एक वर्ष पूर्व प्रदीप दास को प्रसन्नजीत ने जबरन पिलाया था जहर 6 माह पहले जेल से जमानत पर रिहा हुआ था प्रसन्नजीत पूर्णिया : हरदा बाजार के फूल दुकानदार प्रदीप दास(35 वर्ष) पर गोली चलाने वाले आरोपित प्रसन्नजीत पूर्व भी जानलेवा घटना को अंजाम […]

एक साल से प्रदीप व प्रसन्नजीत के बीच थी अदावत

एक वर्ष पूर्व प्रदीप दास को प्रसन्नजीत ने जबरन पिलाया था जहर
6 माह पहले जेल से जमानत पर रिहा हुआ था प्रसन्नजीत
पूर्णिया : हरदा बाजार के फूल दुकानदार प्रदीप दास(35 वर्ष) पर गोली चलाने वाले आरोपित प्रसन्नजीत पूर्व भी जानलेवा घटना को अंजाम दे चुका है. प्रदीप दास के मामा गणेश दास ने बताया कि प्रसन्नजीत अवैध शराब का कारोबार करता है. विगत एक वर्ष पूर्व वह शराब मामले में गिरफ्तार होकर जेल चला गया था. चार माह जेल में रहने के बाद वह जमानत पर रिहा हुआ. इसके बाद प्रदीप दास से उसका विवाद शुरू हुआ. वह समझता है कि प्रदीप ने ही पुलिस को सूचना देकर शराब मामले में उसे गिरफ्तार करवाया.
इस बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश बढ़ने लगी और प्रसन्नजीत मौके की तलाश में था. एक दिन उसने प्रदीप को अकेला पाकर उसे पकड़ कर खूटे से बांध दिया और जबरन जहर पिलाने की कोशिश की. इसी दौरान कुछ लोगों के पहुंचने पर वह भाग गया. प्रदीप का तत्काल इलाज कराया गया और मामले को लेकर मरंगा थाना में प्रसन्नजीत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
पुलिस द्वारा प्रसन्नजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. विगत 6 माह पूर्व वह जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया और एक बार फिर प्रदीप से बदला लेने के लिए उसके पीछे हाथ धोकर पड़ गया. घायल प्रदीप दास ने बताया कि इधर दो दिनों से प्रसन्नजीत उसका पीछा कर रहा था. हमला करने के लिए वह मौके की तलाश कर रहा था. उन्होंने बताया कि प्रसन्नजीत अपराधी प्रवृत्ति का है और उसकी संगति भी कई अपराधियों से है. उनके चचेरे भाई अशोक दास ने बताया कि हाल ही में बंधन बैंक कर्मी लूटकांड में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था और फिर छोड़ दिया.
5 वर्ष से प्रसन्नजीत कर रहा फूल का कारोबार. घायल प्रदीप दास हरदा बाजार में विगत 5 वर्ष से फूल का कारोबार कर रहा है. वह फूलों के सजावट का भी काम करता है. उसके पिता पेशे से किसान हैं. पिता शैलाश दास ने बताया कि अगर शुरुआत में ही प्रसन्नजीत पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाती तो आज ऐसी घटना नहीं होती.
सहरसा : पत्नी की हत्या कर शव काे जलाया
सदमे में चाची की भी गयी जान
अपराधी रौशन सिंह ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बरामद किया अधजला शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें