17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने घर में घुस शिक्षक को मारी गोली

पूर्णिया : गुलाबबाग के बागेश्वरी स्थित हाइ स्कूल के शिक्षक गोपाल जायसवाल(42) को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गये. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक लाल रंग की एक बाइक पर सवार तीन युवक दरवाजे पर रुके. इसमें से एक ने दरवाजा खटखटाते […]

पूर्णिया : गुलाबबाग के बागेश्वरी स्थित हाइ स्कूल के शिक्षक गोपाल जायसवाल(42) को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गये. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक लाल रंग की एक बाइक पर सवार तीन युवक दरवाजे पर रुके. इसमें से एक ने दरवाजा खटखटाते हुए शिक्षक गोपाल जायसवाल को पुकारा.

आवाज सुनकर शिक्षक की 14 वर्षीया पुत्री ने दरवाजा खोला, तो एक अपराधी ने गोपाल सर से मिलने की बात कहकर उन्हें बुलाने की बात कही. उस दौरान अपने घर की छत पर खड़े शिक्षक ने जैसे ही बेटी की आवाज पर नीचे आकर उक्त युवक से बातचीत शुरू की, युवक ने शिक्षक पर गोली चला दी. इसके बाद उक्त युवक बाइक पर सवार दोनों साथियों के साथ फरार हो गया. घटना के समय घायल गोपाल जायसवाल की बेटी भी मौके पर मौजूद थीं. पिता को गोली लगने के बाद घायल की बेटी के रोने और गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. खून से लथपथ शिक्षक गोपाल को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने सदर थाने को घटना की सूचना दी. लोगों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया.

अपराधियों ने घर…
बताया जाता है कि गोपाल जमीन का भी कारोबार करते थे. घटना की सूचना पर एएसपी सुशील कुमार, एसडीपीओ राजकुमार साह, एसएचओ मनीष कुमार ने घटनास्थल पहुंच जायजा लिया. इसके बाद अस्पताल पहुंच घायल गोपाल से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि गोपाल से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. आरोपित लड़कों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है.
बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे थे गोपाल जायसवाल के घर
बेटी के सामने अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें