तीन टीम बना कर की जा रही छापेमारी
Advertisement
अब बिट्टू के सहयोगियों पर पुलिस की नजर
तीन टीम बना कर की जा रही छापेमारी दो दिनों के अंदर होगी कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूर्णिया : न्यू पटना फर्नीचर के प्रोपराइटर से दो लाख रंगदारी मांगे जाने व गोलीकांड का मुख्य आरोपित सरसी निवासी बिट्टू सिंह पर पुलिस की दबिश बढ़ती जा रही है. बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सुशील […]
दो दिनों के अंदर होगी कुर्की जब्ती की कार्रवाई
पूर्णिया : न्यू पटना फर्नीचर के प्रोपराइटर से दो लाख रंगदारी मांगे जाने व गोलीकांड का मुख्य आरोपित सरसी निवासी बिट्टू सिंह पर पुलिस की दबिश बढ़ती जा रही है. बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम को तीन टीम में बांट कर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
सोमवार को पुन: सरसी व चंदवा में छापेमारी की गयी. पुलिस को अंदेशा है कि यही दो जगह है जहां बिट्टू सिंह छुपा हुआ है. एएसपी सुशील कुमार का मानना है कि स्थानीय स्तर पर उसके सहयोगियों की शरण में बिट्टू सिंह छुपा हो सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया से बाहर उसे शरण लेने में पकड़े जाने का भय बना रहेगा. उन्होंने बिट्टू सिंह के नेपाल में छिपने की बात से इन्कार किया.
करीबियों की बनेगी सूची
एएसपी ने कहा कि बिट्टू सिंह के करीबी लोगों की पहचान कर सूची बनायी जा रही है. वह जिन लोगों से मिलता रहता था उसका भी पता लगाया जा रहा है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बिट्टू के मुख्य सहयोगियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई आरंभ की गयी है.
कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई शुरू
एएसपी ने कहा कि बिट्टू सिंह के गिरफ्तारी को लेकर शीघ्र ही सरसी स्थित उसके घर की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दो दिनों के अंदर कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी.
गिरफ्तारी को लेकर हुई पुलिस की बैठक
बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस टीम के साथ विशेष बैठक की गयी. जिसमें बिट्टू सिंह से जुड़े सभी पहलुओं पर विमर्श किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी टीम को तीन भाग में बांट दिया गया है जो पूर्णिया के अलावा अररिया एवं नेपाल के सीमावर्ती इलाके में छापेमारी करेगी. सनद रहे कि एसपी के निर्देश पर बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सहित 13 सदस्यीय विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है. टीम में तीन एसडीपीओ एवं 06 थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement