पूर्णिया : सूबे में गिट्टी -बालू का संकट विगत महागठबंधन सरकार की देन है. यह स्थिति लूट-खसोट की स्थिति से उत्पन्न हुआ. राज्य सरकार इस समस्या के समाधान के प्रति संजीदा है. हर हाल में 25 दिनों के अंदर बालू-गिट्टी संकट का समाधान हो जायेगा. उक्त बातें राज्य के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को कला भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. वे एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आये थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में लालू यादव के समर्थकों द्वारा अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था. यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंजूर नहीं थी. आरजेडी समर्थकों की मनमानी से नीतीश कुमार तंग आ गये थे और आखिर में नीतीश कुमार को आरजेडी का साथ छोड़ना पड़ा और खनन माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए तथा अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एनडीए की सरकार ने बालू खनन पर रोक लगा दिया .
Advertisement
25 दिनों में खत्म होगी गिट्टी-बालू की समस्या
पूर्णिया : सूबे में गिट्टी -बालू का संकट विगत महागठबंधन सरकार की देन है. यह स्थिति लूट-खसोट की स्थिति से उत्पन्न हुआ. राज्य सरकार इस समस्या के समाधान के प्रति संजीदा है. हर हाल में 25 दिनों के अंदर बालू-गिट्टी संकट का समाधान हो जायेगा. उक्त बातें राज्य के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार […]
श्री सिंह ने कहा कि अब स्थिति सामान्य हो गयी है. सरकार ने जो गिट्टी और बालू का रेट तय किया है इससे आमलोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के स्टॉक में जमा किये गये 3 करोड़ 9 लाख घन मीटर बालू को सरकार ने जब्त कर पटना स्थित बफर स्टॉक में जमा करा दिया है. मंत्री ने कहा कि लाइसेंसधारी केंद्र से बालू खरीदने पर काफी कम दर में बालू मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय आदेश पर सभी जिलों में शक्ति केंद्र की स्थापना की जा रही है. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र की स्थापना की गयी . प्रेस वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष के अलावा प्रभारी चंद्रभूषण ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, मीडिया प्रभारी अनंत भारती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement