750 एमएल के 148 बोतल व 180 एमएल के 527 पाउच बरामद
Advertisement
ट्रक से 205 लीटर विदेशी शराब जब्त
750 एमएल के 148 बोतल व 180 एमएल के 527 पाउच बरामद ट्रक के डाला में बने बॉक्स में छिपा कर रखा था शराब पूर्णिया : डगरूआ पुलिस को बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन शराब मामले में अहम सफलता हासिल हुई है. मंगलवार को थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के नेतृत्व में 212 लीटर शराब बरामद […]
ट्रक के डाला में बने बॉक्स में छिपा कर रखा था शराब
पूर्णिया : डगरूआ पुलिस को बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन शराब मामले में अहम सफलता हासिल हुई है. मंगलवार को थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के नेतृत्व में 212 लीटर शराब बरामद किया गया था. वहीं बुधवार को डगरूआ पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में बंगाल से आ रहे एक मिनी ट्रक से 205 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया. इस मामले में ट्रक चालक खुश्कीबाग के मो सज्जाद उर्फ बादशाह सहित दो तस्कर चौहान टोला के बलराम चौहान एवं बंगाल के उत्तर दिनाजपुर स्थित हल्की निवासी शंभु चौहान को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक संख्या (बीआर 11 जी 9539) को जब्त कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरसौनी टॉल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के क्रम में विदेशी शराब बरामद किया गया. तस्करों ने शराब को ट्रक के डाला में एक बॉक्स बना कर रखा हुआ था. बरामद शराब में 750 एमएल के 148 बोतल एवं 180 एमएल के 527 पाउच है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement