गुलाबबागः गुलाबबाग हांसदा रोड के एचपी गैस एजेंसी गली में रहने वाले दिनेश चौधरी के यहां बीती रात चोरों ने ग्रील काट लाखों की संपत्ति उड़ा ली. बताया जाता है कि दिनेश चौधरी अपने बेटे से मिलने परिवार सहित बैंगलोर गये हुए थे. घर खाली था. इसी दरमियान बीती रात चोरों ने ग्रील काट कर घर में चोरी कर ली.
स्थानीय लोगों के अनुसार दो दिन पहले चोरों द्वारा घर का ग्रील तोड़ने का आभास हुआ था लेकिन उस दिन चोरी नहीं हुई थी वहीं बुधवार की सुबह मुहल्ले के लोगों ने देखा कि दिनेश चौधरी के घर का ग्रील टूटा हुआ है. तब पता चला कि घर में चोरी की घटना घट चुकी है. लोगों ने बताया कि दिनेश चौधरी पेशे से दर्जी है जो अपने बेटे से मिलने बैंगलोर गये थे. बताया गया कि घटना में लाखों के सामान चोर ले गये. घटना की सूचना सदर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंच पुलिस ने घटनास्थल की जांच की लेकिन गृहस्वामी के मौके पर उपस्थित नहीं रहने के कारण पुलिस भी असमंजस की परिस्थिति में रही.