पूर्णियाः बुधवार की सुबह स्थानीय डाक बंगला चौक स्थित बरगद के पेड़ पर एक विक्षिप्त महिला चढ़ गयी जिससे वहां काफी भीड़ लग गयी. फलत: एनएच 31 जाम होने की स्थिति में आ गयी. पुलिस ने महिला को समझा बुझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया गया, किंतु पुलिस का प्रयास विफल रहा.
बाद में स्थानीय युवकों ने जोखिम उठा कर सकुशल महिला को नीचे उतारा. सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे विक्षिप्त महिला बरगद के पेड़ पर चढ़ गयी. जिसे देखने वालों की काफी भीड़ लग गयी.
भीड़ बढ़ता देख महिला और भी ऊपर चढ़ने लगी. जमा भीड़ में से किसी ने घटना की सूचना सदर डीएसपी मनोज कुमार को दी. तुरंत ही के हाट पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को नीचे उतरने के लिये मान मनौव्वल करने लगे. किंतु पुलिस का सारा प्रयास विफल रहा.