पूर्णिया : रामबाग के सूर्यनारायण सिंह यादव कॉलेज के निकट स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चारों ने जेबर व नगदी की चोरी कर लिया. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. पीड़ित गृहस्वामी दिलीप कुमार मंडल तीन दिन पूर्व घर बंद कर अपने पैतृक गांव भवानीपुर गये थे. सोमवार की संध्या जब वह रामबाग पहुंचे तो घर के दरबाजे का ताला टूटा हुआ देखा. कमरे में सामान बिखरे हुये थे. गृहस्वामी ने बताया कि आलमारी में रखा दो जोड़ा चांदी का पायल, एक जोड़ा कान की बाली एवं 500 रुपये नगद की चोरी हुई है. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि धटना की शिकायत गृहस्वामी द्वारा नहीं की गयी है.
Advertisement
बंद घर का ताला तोड़कर उड़ायी लाखों की संपत्ति
पूर्णिया : रामबाग के सूर्यनारायण सिंह यादव कॉलेज के निकट स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चारों ने जेबर व नगदी की चोरी कर लिया. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. पीड़ित गृहस्वामी दिलीप कुमार मंडल तीन दिन पूर्व घर बंद कर अपने पैतृक गांव भवानीपुर गये थे. सोमवार की संध्या […]
रुपये चोरी करते नाबालिग धराया . पूर्णिया. सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड में एक नवालिग को रुपये चुराते लोगों ने रंगे हाथ पकड लिया. बच्चा ओपीडी के बाहर पुर्जा बनाने वाले लाइन में खड़े लोगों के जेब से रुपये निकाल रहा था. तलाशी के क्रम में बच्चे की जेब से लोगों के चुराये हुये लगभग 06 हजार रुपये बरामद हुये.बरामद किये गये रुपये लाइन में खड़े तीन लोगों के थे. जिनमें एक के 1500, दूसरे के 3500 एवं तीसरे के 1000 रुपये थे. तीनों ने अपने-अपने रुपये वापस ले लिये.घटना की सूचना पर केहाट गश्ती पुलिस पहुंची और बच्चे को थाना ले आयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उम्र करीब 10 वर्ष है. बच्चा अपना घर कटिहार जिले का रौतारा बता रहा है. उसके पिता को बुलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement