पूर्णिया : डेबील संस्थान ने स्वयं सेवकों की बहाली के पांच महीने पूर्व एक दैनिक अखबार में इश्तेहार दिया था. जिसमें संस्थान ने तीन स्तरों पर आवेदन मांगा था और इसके लिए वेतनमान भी प्रकाशित किये गये थे. दैनिक अखबार में छपे विज्ञापन में डेबील संस्थान ने पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के आवेदकों के लिए नौ हजार से लेकर 25 हजार तक का वेतन देने की बात कही गयी थी. संस्थान ने ठगी का शक न हो इसके लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता से लेकर उम्र सीमा तक का उल्लेख विज्ञापन में किया था.
BREAKING NEWS
अखबार में बाकायदा दिया था इश्तेहार
पूर्णिया : डेबील संस्थान ने स्वयं सेवकों की बहाली के पांच महीने पूर्व एक दैनिक अखबार में इश्तेहार दिया था. जिसमें संस्थान ने तीन स्तरों पर आवेदन मांगा था और इसके लिए वेतनमान भी प्रकाशित किये गये थे. दैनिक अखबार में छपे विज्ञापन में डेबील संस्थान ने पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के आवेदकों के […]
भट्ठा बाजार में खुला
था कार्यालय
डेबील संस्थान ने शहर के भट्ठा बाजार स्थित कालीबाड़ी रोड में परियोजना कार्यालय के समीप अपना कार्यालय आरंभ किया था. जिसमें आवेदन लेने के लिए दो कर्मियों की बहाली किया था, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल थे. दैनिक अखबार में संस्थान ने अपना हेल्पलाइन नंबर तक जारी किया था. इसके साथ ही अपना इमेल आइडी व वेबसाइट का प्रकाशन किया था. संस्थान ने विज्ञापन में आवेदकों के सहूलियत के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था, जो अब बंद आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement