पूर्णिया : बिहार हमेशा से पावन धरती रही है. जैन, बौद्ध एवं सिख गुरुओं की यह ज्ञान स्थली रही है. हमारी विरासत और हमारी संस्कृति ही हमारी पूंजी रही है, जो हमेशा से समृद्ध रही है. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. श्री मोदी ने कहा कि यह रेणु, दिनकर, राजेंद्र और जयप्रकाश की धरती है और बिहारियों ने हमेशा अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है.
उन्होंने यह भी कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से निश्चित तौर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय आरंभ हो जाएगा. विश्वविद्यालय के लिए कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. बताया कि इसके अलावा पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. कहा कि केंद्र और राज्य दोनों मिलकर बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है.