29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगई : युवक को पुलिस ने सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मोबाइल पर बात कर रहे पुलिस को बाइक से ठोकर लग गयी, इसी बात पर आक्रोशित होकर पुलिस ने उक्त युवक की बेरहमी से पिटाई की. पूर्णिया : कचहरी रोड पर मोबाइल से बात कर रहे एक पुलिस वाले को बाइक की ठोकर लग गयी. ठोकर लगने के उपरांत पुलिस कर्मी इतना आक्रोशित हुआ कि […]

मोबाइल पर बात कर रहे पुलिस को बाइक से ठोकर लग गयी, इसी बात पर आक्रोशित होकर पुलिस ने उक्त युवक की बेरहमी से पिटाई की.

पूर्णिया : कचहरी रोड पर मोबाइल से बात कर रहे एक पुलिस वाले को बाइक की ठोकर लग गयी. ठोकर लगने के उपरांत पुलिस कर्मी इतना आक्रोशित हुआ कि उक्त युवक की जम कर पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इस मौके पर केहाट गश्ती पुलिस भी पहुंच गयी. इस दौरान सीजेएम कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी. पिटाई से पीड़ित युवक स्थानीय ओली टोला के मो तबरेज ने बताया कि वे अपने भाई के साथ बाइक से कोचिंग सेंटर जा रहा था.
इसी दौरान पुलिस को थोड़ी बाइक से ठोकर लग गयी. जिसके बाद उसने उसकी जम कर पिटाई की. पिटाई करने वाले पुलिस कर्मी का नाम संजय बताया जा रहा है, जो सीजेएम कोर्ट कार्यालय में कार्यरत है. इस बीच केहाट थाना के सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कवि द्वारा पीड़ित युवक को थाने चलने के लिए मजबूर किया जा रहा था. जबकि लोगों का कहना था कि जिसकी पिटायी की गयी उसे ही दोषी बना कर थाना ले जाना उचित नहीं होगा. लोगों के विरोध को देखते हुए दोनों पक्षों के बीच लिखित रूप से समझौता कराया गया और मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें