समस्या. रोज लगने वाले जाम से सड़क पर िनकलने में कांप उठती है रूह
Advertisement
मेन से लूप लाइन तक जाम ही जाम
समस्या. रोज लगने वाले जाम से सड़क पर िनकलने में कांप उठती है रूह लूप लाइन में सबसे ज्यादा भीड़ भट्ठा बाजार के लखन चौक और खीरू चौक पर लगती है. इस भीड़ के कारण भीषण जाम की समस्या अब आम हो गयी है. लोग इसे नियति भी मानने लगे हैं. शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट […]
लूप लाइन में सबसे ज्यादा भीड़ भट्ठा बाजार के लखन चौक और खीरू चौक पर लगती है. इस भीड़ के कारण भीषण जाम की समस्या अब आम हो गयी है. लोग इसे नियति भी मानने लगे हैं. शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिफर है.
पूर्णिया : शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट का नतीजा सिफर है और इस कारण अब मेन लाइन की सड़कों के साथ-साथ लूप लाइन की सड़कों पर भी जाम लगी रहती है. लूप लाइन में सबसे ज्यादा भीड़ भट्ठा बाजार के लखन चौक और खीरू चौक पर लगती है. इस भीड़ के कारण भीषण जाम की समस्या अब आम हो गयी है. लोग इसे नियति भी मानने लगे हैं. ज्ञात हो कि पूर्णिया का सबसे पुराना बाजार भट्ठा बाजार है. जहां लखन चौक से लेकर खीरू चौक तक बड़ी-बड़ी दुकानें हैं.
इसको लेकर ग्राहकों का काफी बड़ा जमावड़ा लगता है. हालांकि लखन चौक और खीरू चौक के बीच पुलिस ने रोल-बेरिकेटिंग किया है लेकिन फोर व्हीलर वाले इसकी कोई मान्यता नहीं दे रहे हैं. दरअसल इस घने बाजार में वन-वे ट्रैफिक अथवा भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं लगायी गयी है. जिस कारण अक्सर बड़ी वाहनें अंदर प्रवेश कर जाती है और जाम का कारण बन जाती है. इसी कारण अब रजनी चौक पर भी जाम लगना शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement