पूर्णिया : अर्जुन भवन स्थित जन अधिकार पार्टी के सदस्यों की एकदिवसीय बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रेम किशोर सिंह कर रहे थे. बैठक में 13 नवंबर को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में होने वाले युवा क्रांति संवाद कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हुई.
जन अधिकार पार्टी युवा परिषद् के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि पार्टी का नारा है रोजगार नहीं तो सरकार नहीं, रोजी दो रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो, मजदूर गरीबों का पलायन से मुक्ति नहीं तो सरकार नहीं, आम आदमी को न्याय नहीं तो सरकार नहीं, शिक्षा स्वास्थ्य नहीं तो सरकार नहीं, आम आदमी एवं महिला को सुरक्षा नहीं तो सरकार नहीं इसी मुद्दे को लेकर 13 नवंबर को पटना में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में रखा गया है.
बैठक में युवा परिषद जिलाध्यक्ष अरुण यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष नम्रता चौधरी प्रदेश महासचिव इस्राइल आजाद, सुडू यादव, जियाउल हक, अनिरुद्ध यादव, अली फैसल उर्फ जुगनू, लडु यादव, भीम शर्मा, सुमित यादव, रुपौली प्रमुख शंकर बिहारी नजीम अंसारी आिद थे.