पूर्णिया : जिला परिषद की अतिक्रमित जमीन में अब न सिर्फ खाली करवायी जायेगी बल्कि उसकी बंदोबस्ती भी करवायी जायेगी. इसके लिए जिला परिषद ने विशाल रूपरेखा तैयार की है. अमीन से मापी की अद्यतन स्थिति मंगवा ली गयी है और संबंधित कर्मियों से जमीन की विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करवा ली गयी है. जिला परिषद की इस प्रक्रिया से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.
Advertisement
जिला परिषद की अतिक्रमित जमीन की होगी बंदोबस्ती
पूर्णिया : जिला परिषद की अतिक्रमित जमीन में अब न सिर्फ खाली करवायी जायेगी बल्कि उसकी बंदोबस्ती भी करवायी जायेगी. इसके लिए जिला परिषद ने विशाल रूपरेखा तैयार की है. अमीन से मापी की अद्यतन स्थिति मंगवा ली गयी है और संबंधित कर्मियों से जमीन की विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करवा ली गयी है. जिला […]
समझा जाता है कि जिला परिषद अपनी आंतरिक आय बढ़ाने के लिए अपनी खोयी हुई अतिक्रमित जमीन की तलाश कर रही है. ज्ञात हो कि जिला परिषद की जमीन का कई भू-भाग हरदा, गढ़बनैली, कसबा, धमदाहा, अमौर, डगरूआ आदि प्रखंडों में हैं. इन प्रखंडों की सारी जमीन की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. किस जमीन पर कितने लोगों का अवैध अतिक्रमण है, उसकी भी लंबी फेहरिस्त है. माना जा रहा है कि इन लोगों को हाल-फिलहाल कारण बताओ नोटिस भी भेजी जायेगी. इसके बाद नये सिरे से बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
दुकान बनाने की भी है योजना : जिला परिषद की जमीन पर अत्याधुनिक बाजार बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. दुकान बनाने की योजना में सबसे पहले धमदाहा स्थित जिला परिषद मार्केट का विकास एवं सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा. इसके बाद हरदा में भी दुकान बनाये जायेंगे. सूत्र बताते हैं कि गढ़बनैली की जमीन पर भी छोटे-छोटे दुकान बनाये जायेंगे. इधर शहर में जिला परिषद के परिसदन के चारों ओर व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बनवायी जायेगी. सूत्र यह भी बताते हैं कि महानगरों की भांति सभी मार्केट में पेयजल, शौचालय, यूरिनल के साथ-साथ सुरक्षा के लिए गार्ड बहाल किये जायेंगे.
टैक्सी स्टैंड में बनेगी दुकान : जिला परिषद शहर मुख्यालय स्थित टैक्सी स्टैंड में दुकान बनाने पर विचार कर रही है. इसके साथ गोदाम भी बनवाये जायेंगे. जिला परिषद प्रबंधन ने तमाम जगहों पर मार्केट एवं मॉल बनाने की योजना पर अमल भी शुरू कर दिया है और जिला अभियंता को प्राक्कलन बनाने को भी कहा है. इस प्रकार माना जा रहा है कि जिला परिषद का कायाकल्प होगा और पूर्णिया में बड़ा मार्केट बनेगा.
आंतरिक आय के लिए िजप की जमीन पर बनेगी दुकान
आंतरिक आय बढ़ाने के लिए जिला परिषद की जमीन पर दुकान बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. खाली जमीन की बंदोबस्ती पर भी प्रस्ताव लिये जायेंगे. इसके लिए बोर्ड की बैठक शीघ्र ही बुलायी जा रही है.
क्रांति देवी, अध्यक्ष, जिला परिषद, पूर्णिया
दो नवंबर को रखी गयी है बैठक, होगा विचार-िवमर्श
जिला परिषद के आंतरिक संसाधनों को विकसित करने और आय बढ़ाने की दिशा में आगामी दो नवंबर को बैठक रखी गयी है. इसमें सबसे पहले खाली जमीन के मसले पर विचार-विमर्श होगा.
राम शंकर,मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement