17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन बाद ही गुम हो गयी सीटी

पूर्णिया : शहरवासी प्रकाशोत्सव को लेकर घरों और आसपास की जगहों को चमकाने में जुट गये हैं. नगर निगम भी इस बार सफाई के मामले में पीछे नहीं है. मगर उसकी साफ-सफाई आला अधिकारियों के बंगलों और कुछ चुनिंदा वार्डों तक ही सिमट कर रह गयी है. दरअसल, नगर निगम ने हाल ही शहर में […]

पूर्णिया : शहरवासी प्रकाशोत्सव को लेकर घरों और आसपास की जगहों को चमकाने में जुट गये हैं. नगर निगम भी इस बार सफाई के मामले में पीछे नहीं है. मगर उसकी साफ-सफाई आला अधिकारियों के बंगलों और कुछ चुनिंदा वार्डों तक ही सिमट कर रह गयी है.
दरअसल, नगर निगम ने हाल ही शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव और रोजाना गली मुहल्लों की सफाई का काम शुरू किया था. लेकिन नगर निगम की यह योजना एक बार फिर विफल होती दिख रही है. लोग एक बार फिर से कूड़ा उठाव नहीं होने की शिकायत करने लगे हैं. वार्ड संख्या पांच, छह, सात आदि के निवासियों का कहना है कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव योजना की शुरुआत के बाद मात्र एक दिन ही उनके कानों में कूड़ा उठाव करने वाले की सीटी की आवाज सुनायी दी और उसके बाद फिर उसके दर्शन दुर्लभ हो गये. इसके बाद मजूबरन उन्हें कचरा आसपास फेंकना पड़ रहा है.
सिपाही टोला के वाशिंदों का कहना है उनके मुहल्ले में न तो डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव शुरू हुआ और न ही गलियों और सड़कों की सफाई शुरू हुई है. वार्ड 30 की भी स्थिति इससे कुछ अलग नहीं है. इस वार्ड के लोगों को कहना है कि इस योजना की शुरुआत के बाद शहर और गली- मुहल्ले की सफाई की उम्मीद जगी थी लेकिन बेहतर प्रबंधन के अभाव में योजना के आरंभ होने के एक दिन बाद ही कूड़ा उठाव करने वाले की सीटी की आवाज गुम हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें