7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने काट दिया पत्नी का जननांग, इधर दुष्कर्म के प्रयास के दौरान महिला ने भी अधेड़ का गुप्तांग काटा

अमौर(पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के पहडिया गांव में एक महिला का पति ने जननांग काट दिया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसको लेकर पीड़िता के भाई ने अमौर थाने में जीजा और उनके परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पीड़िता के […]

अमौर(पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के पहडिया गांव में एक महिला का पति ने जननांग काट दिया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसको लेकर पीड़िता के भाई ने अमौर थाने में जीजा और उनके परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में पीड़िता के भाई किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत काठामाठा निवासी संजीत कुमार ने बताया कि हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार आठ माह पूर्व जितू कुमारी का विवाह अमौर थाना क्षेत्र के पहडिया गांव के लालू कर्मकार के साथ करायी थी.
शादी के दो माह बाद से लालू और उनके माता-पिता ने बहन जितू के साथ मारपीट शुरू कर दी. कहने लगे कि भाई से एक लाख रुपये लाकर दो. हमसे जहां तक हो सका हमने लालू कर्मकार की मांगें पूरी की.
लेकिन इधर छह दिन पूर्व जितू को जीजा लालू कर्मकार एवं उनके परिजनों ने काफी मारपीट कर ब्लेड से जननांग को बुरी तरह काट दिया. जब जितू की स्थिति खराब हो गयी, तो घटना की सूचना ग्रामीणों से मिली. घटना की सूचना ग्रामीणों से मिलते ही बहन के घर पहुंचा और उसे रेफरल अस्पताल लाया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लालू कर्मकार ने दो माह पूर्व भी जितू को जान से मारने की नीयत से बाढ़ के पानी में धकेल दिया था. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कांड संख्या 141/17 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.
इधर दुष्कर्म के प्रयास के दौरान महिला ने अधेड़ का गुप्तांग काटा
थाना क्षेत्र के कपडिया बनगामा गांव में महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहे अधेड़ का महिला ने गुप्तांग काट डाला. घटना सात अक्तूबर की बतायी जाती है. इस संबंध में थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया है. आरोपित का इलाज सदर अस्पताल पूर्णिया में जारी है. पीड़िता तेतली देवी (40) ग्राम कपडिया बनगमा ने अमौर थाने में दर्ज मामले में बताया कि सात अक्तूबर को साढ़े ग्यारह बजे रात में वह शौच के लिए निकली थी.
लौटने पर अंधेरे का लाभ उठा कर गांव के ही माणिक शर्मा ने चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म की कोशिश की. इस बीच पीड़िता ने चाकू से उसका गुप्तांग काट दिया. हल्ला होने पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया.
इस बीच ग्रामीणों की ओर से पंचायत करने की बात कह कर माणिक शर्मा को छुड़ा दिया गया. पंचायत की बात माणिक शर्मा ने नहीं मानी. इसके बाद पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है. इधर आरोपित माणिक शर्मा ने भी मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में बताया गया कि सात अक्तूबर की रात वह शौच करने निकला था. जैसे ही वह सड़क किनारे पहुंचा कालीचरण शर्मा ने उसे बातों में उलझा दिया. इसके बाद मनाेज शर्मा व अन्य ने मिलकर मुझसे मारपीट की. तलवार से गर्दन जख्मी कर दिया. तभी वहां मौजूद किसी अन्य ने गुप्तांग काट दिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें