कलानंद झा व अजय िसंह की कर दी गयी थी हत्या
Advertisement
अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले में आनंद मोहन की पेशी
कलानंद झा व अजय िसंह की कर दी गयी थी हत्या 27 वर्ष पुराना है मामला पूर्व विधायक पप्पू यादव व उमाकांत यादव को बनाया गया है अिभयुक्त पूर्णिया कोर्ट : शंभू कुमार सिंह के हत्या के प्रयास तथा कलानंद झा एवं अजय सिंह के अपहरण तथा बाद में हुई हत्या के एक पुराने मामले […]
27 वर्ष पुराना है मामला पूर्व विधायक पप्पू यादव व उमाकांत यादव को बनाया गया है अिभयुक्त
पूर्णिया कोर्ट : शंभू कुमार सिंह के हत्या के प्रयास तथा कलानंद झा एवं अजय सिंह के अपहरण तथा बाद में हुई हत्या के एक पुराने मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की अपर सत्र न्यायाधीश पंचम विद्यासागर पांडेय के न्यायालय में गवाही कलमबंद की गयी. मामला 27 वर्ष पुराना है, जिसके लिए जानकीनगर थाना कांड संख्या 258/91 दर्ज करवाया गया था, जिसके सूचक शंभू कुमार सिंह हैं. जिसका सत्रवाद संख्या 75/99 उपरोक्त न्यायालय में चल रहा है. मामले में तत्कालीन विधायक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा उमा यादव उर्फ उमाकांत यादव को अभियुक्त बनाया गया है.
इस मामले में अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक हरेराम ठाकुर ने पूर्व सांसद व तत्कालीन विधायक आनंद मोहन सिंह को 11वें गवाह के रूप में प्रस्तुत किया, जिन्होंने न्यायालय में प्राथमिकी का समर्थन करते हुए पप्पू यादव के विरुद्ध अपनी गवाही कलमबंद करवायी. सूचक के व्यक्तिगत अधिवक्ता के रूप में अवधेश तिवारी ने भी मामले में भाग लिया. वहीं दूसरी तरफ मधेपुरा सांसद तथा तत्कालीन विधायक पप्पू यादव की तरफ से बचाव पक्ष में अनूप कुमार शरण ने मामले में जिरह की. मामले में सूचक ने कई लोगों को आरोपित बनाया है, जिसमें आठ से नौ व्यक्ति शामिल हैं. परंतु इस सत्रवाद में दो व्यक्तियों जिसमें पप्पू यादव भी शामिल है, पर ट्रायल चल रहा है. इसी कांड में कलानंद झा व अजय सिंह की हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement