पूर्णिया : जिला स्कूल के प्रशाल में साहित्यांगन एवं जिला स्कूल पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस मनाया गया. अध्यक्षता साहित्यसेवी भोलानाथ आलोक ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी के केंद्र प्रधान डा प्रभात नारायण झा थे. साहित्यानुरागियों एवं बुद्धिजीवियों ने हिन्दी विषय पर गहन चर्चा की. मौके पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिनमें निबंध में कृष्ण मोहन प्रथम,
रौशन द्वितीय एवं अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे. भाषण में निरंजन कुमार प्रथम, सुमित कुमार द्वितीय एवं दिवाकर कुमार तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम में डा छोटे लाल बहरदार, डा निरूपमा राय, योगेंद्र विद्यार्थी, बाल गोपाल प्रसाद, प्रो अहमद हसन दानिश, डा सुवंश ठाकुर अकेला, कुमारी स्मिता, बालकृष्ण कुंवर, शिवनारायण शर्मा व्यथित,
जय प्रकाश नायक, सोमशुभ्र चक्रवर्ती, अजय कुमार, प्रो देव नारायण पासवान, राजेंद्र पोद्दार मधुकर, शंभु शरण मेहता, डा केके चौधरी, गैरी शंकर सिंह, राजेंद्र वेणु, आकाशवाणी के पूर्व निदेशक विजय नंदन प्रसाद, प्रो अमरेंद्र ठाकुर, अनंत गोपाल दत्ता, नम्रता प्रसाद, शादवां जमीं, हुमा गजाला, चंदन कुमार ठाकुर, ओम प्रकाश, सुनील कुमार, मो अरशद आलम, धीरज कुमार सिंह, रमेश कुमार पटेल आदि थे.