पूर्णिया : शहर में सक्रिय भू माफियाओं की नजर न केवल सरकारी जमीन पर है, बल्कि नदी और नाले भी बेचे जा रहे हैं. ऐसा ही मामला मिलनपाड़ा खुश्कीबाग के खाता संख्या 889, खेसरा संख्या 1196 व 836 का है, जो बिहार सरकार का है, लेकिन इस पर अवैध रूप से कब्जा है.
इसे फर्जी तरीके से बेचा भी जा चुका है. यह जमीन सौरा नदी से लेकर खुश्कीबाग हाट क्षेत्र तक फैली हुई है. भू माफिया अब इन सरकारी जमीन को अपनी निजी बता कर खुलेआम बेच रहे हैं. भू माफियाओं की वजह से सौरा नदी का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है. माफियाओं ने जेसीबी लगा कर नदी को भर दिया है और जमीन के साथ नदी को भी बेच दिया है. नतीजा यह है कि सौरा नदी अब सिर्फ नक्शा और सरकारी कागजों तक ही सिमट कर रह गया है. इस जमीन को लेकर स्थानीय निवासी अशोक ठाकुर और अन्य लोगों ने जिला पदाधिकारी और पूर्व प्रखंड के अंचल अधिकारी से शिकायत किया था.
पीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया है निर्देश : शिकायकर्ता श्री ठाकुर द्वारा डीएम से शिकायत के बाद मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की गयी है. पीएमओ कार्यालय से इस बाबत राज्य सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेज कर श्री ठाकुर के आवेदन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुन: श्री ठाकुर ने पीएमओ को पत्र लिख कर कहा है कि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.