13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों को जल्द दें सहायता रािश

निर्देश. विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक विधायक ने बीएओ व चिकित्सा पदाधिकारी पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए लगायी फटकार आलमनगर : प्रखंड कार्यालय स्थित सीओ के वेश्म में स्थानीय विद्यायक नरेंद्र नारायण यादव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में आये बाढ़ से हुए क्षति का आकलन के […]

निर्देश. विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

विधायक ने बीएओ व चिकित्सा पदाधिकारी पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए लगायी फटकार
आलमनगर : प्रखंड कार्यालय स्थित सीओ के वेश्म में स्थानीय विद्यायक नरेंद्र नारायण यादव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में आये बाढ़ से हुए क्षति का आकलन के साथ – साथ बाढ़पीड़ितों को दिये जा रहे अनुदान, फसल क्षति सहित बाढ़ क्षेत्र में चिकित्सा पदाधिकारी व बीएओ को संवेदनहीन का आरोप लगाते हुए फटकार लगायी.
विधायक ने प्रखंड क्षेत्र में हुए बाढ़ की क्षति का विस्तृत जानकारी लेते हुए सीओ के द्वारा बाढ़पीड़ितों को दी जा रही सहायता अनुदान की राशि लाभार्थी के खाते में भेजे जा रहे पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि अभी सात हजार बाढ़पीड़ित परिवारों के खातों में बाढ़ अनुदान की राशि भेजी जा चुकी है. इसमें गति लाया जाये.
वहीं क्षेत्र में फेल रहे डायरिया पर सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डाॅ बीके वर्मा को बताया गया कि गंगापुर पंचायत के भरसो टोला व घुघली मंडल टोला में दर्जनों व्यक्ति डायरिया से अक्रांत है. उन्हे चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं उपलब्ध कराया गया. साथ हीं क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सभी जगह नहीं किये जाने पर जाकर क्लास लगाया. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि अविलंब ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सभी जगह सुनिश्चित करें. मौके पर सीओ विकास कुमार सिंह, जदयू नेता चंद्रशेखर आजाद, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें