पूर्णिया : शहर के गिरजा चौक पर अवैध ढंग से वाहन पार्किंग कर पैसेंजर उठाने वाले वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया. इस मौके पर वाहन के कागजातों की जांच की गयी और वाहन चालकों को अवैध पार्किंग न करने की हिदायत दी गयी. उन्हें पहली चेतावनी देते हुए कहा गया कि अब गिरजा चौक पर कोई वाहन नहीं लगेगा.
इस दौरान ऑटो चालकों को भी वहां से तमाम वाहनों को हटाने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि यदि दूसरे दिन इस जगह पर गाड़ी खड़ी की गयी तो कड़ी कार्रवाई होगी. अधिकारियों ने थाना चौक के पास सरकारी बस स्टैंड के पास वाहन खड़ी करने का निर्देश भी दिया. इस अभियान में डीटीओ मनोज कुमार शाही, एमवीआई पार्थ सारथी, ट्रैफिक प्रभारी रवीश रंजन थे. अधिकारियों ने कहा कि अनावश्यक जाम से छुटकारा के लिए यह कार्रवाई की गयी है.